12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में जमीन की अवैध रजिस्ट्री केस में सीएम हेमंत सोरेन ने इन अधिकारियों के खिलाफ एसीबी को दिया ये आदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के तत्कालीन अंचल अधिकारी अमर प्रसाद, तत्कालीन अंचल अधिकारी जयवर्द्धन कुमार एवं तत्कालीन अवर जिला निबंधक राहुल चौबे के खिलाफ पीई दर्ज करते हुए एसीबी से जांच कराने का निर्देश दिया है.

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इस दिशा में तेजी से कार्रवाई भी की जा रही है. इसी दिशा में देवघर में भूमि का अवैध एलपीसी जारी कर निबंधन करने में शामिल पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के तत्कालीन अंचल अधिकारी अमर प्रसाद, तत्कालीन अंचल अधिकारी जयवर्द्धन कुमार एवं तत्कालीन अवर जिला निबंधक राहुल चौबे के खिलाफ पीई दर्ज करते हुए एसीबी से जांच कराने का निर्देश दिया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने दिया जांच का निर्देश

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में देवघर जमीन मामले में सीएम ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भूमि का अवैध एलपीसी जारी कर निबंधन करने में संलिप्त देवघर के तत्कालीन अंचल अधिकारी अमर प्रसाद, तत्कालीन अंचल अधिकारी जयवर्द्धन कुमार एवं तत्कालीन अवर जिला निबंधक राहुल चौबे के विरुद्ध पीई दर्ज करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से जांच कराने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में ऐसे फूलों से सजा था देवघर का बाबा मंदिर

पीई दर्ज कर एसीबी से जांच का निर्देश

देवघर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा इन पदाधिकारियों के विरुद्ध मौजा श्यामगंज, थाना नंबर 413, प्लॉट नंबर 240, कुल रकबा 114.78 डिसमिल भूमि का अवैध एलपीसी जारी कर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत कर अवैध रूप से भूमि की खरीद-बिक्री से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी. देवघर के उपायुक्त द्वारा इससे संबंधित पर्याप्त साक्ष्य भी समर्पित किया गया है. इसके आलोक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीई दर्ज कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से जांच कराने का निर्देश दिया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के 5 पूर्व मंत्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें