Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड के 5 पूर्व मंत्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये आदेश

झारखंड के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, डॉ नीरा यादव, लुईस मरांडी एवं नीलकंठ सिंह मुंडा के खिलाफ प्रत्यानुपातिक धनार्जन की अग्रेतर जांच को लेकर पीई दर्ज करने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी) को निर्देश दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | November 14, 2022 3:08 PM

Jharkhand News: झारखंड के 5 पूर्व मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, डॉ नीरा यादव, लुईस मरांडी एवं नीलकंठ सिंह मुंडा के खिलाफ प्रत्यानुपातिक धनार्जन की अग्रेतर जांच को लेकर पीई दर्ज करने के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी) को निर्देश दिया है.

5 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ पीई दर्ज करने का निर्देश

आपको बता दें कि कि W.P. (PIL) 316/ 2020 पंकज कुमार यादव बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा पूर्व मंत्रियों के विरुद्ध गोपनीय सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची से किया गया है. इसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची द्वारा पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, पूर्व मंत्री रणधीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी एवं पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा पर परिवादी द्वारा लगाए गए प्रत्यानुपातिक धनार्जन के आरोप के लिए अब तक के गोपनीय सत्यापन से पुष्टि होने का उल्लेख करते हुए उनके विरुद्ध अलग-अलग पीई दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी गई है.

Also Read: Jharkhand Foundation Day: झारखंड के जिस बच्चे को द्रौपदी मुर्मू ने लिया था गोद, पढ़िए उसकी पूरी कहानी

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने किया था अनुरोध

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची के सत्यापन प्रतिवेदन के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्रियों के विरुद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन की अग्रेतर जांच के लिए पीई दर्ज करने के बिंदु पर अनुरोध किया गया था.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने हाईस्कूल नियुक्ति प्रक्रिया-2016 पर लगायी रोक, नोटिस जारी

Next Article

Exit mobile version