20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को कंधा देकर फफक पड़े CM हेमंत सोरेन

दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को सीएम हेमंत सोरेन ने कंधा दिया. इस दौरान हेमंत सोरेन की जगरनाथ महतो को याद कर फफक पड़े. उन्होंने कहा, टाइगर जगरनाथ दा ने झारखंड और झारखण्डियत की रक्षा के संघर्ष में हमेशा साथ निभाया, उसे जीतना सिखाया.

दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को सीएम हेमंत सोरेन ने कंधा दिया. इस दौरान हेमंत सोरेन की जगरनाथ महतो को याद कर फफक पड़े. ट्वीट कर कहा, टाइगर जगरनाथ दा ने झारखंड और झारखण्डियत की रक्षा के संघर्ष में हमेशा साथ निभाया, उसे जीतना सिखाया. झारखण्ड की माटी के वीर सपूत जगरनाथ महतो अमर रहें. जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

चेन्नई से सुबह 7:30 बजे लाया गया रांची

बता दें कि आज सात अप्रैल, 2023 को उनेक पैतृक गांव अलारगो में अंतिम संस्कार होगा. दिवंगत जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर चेन्नई से सुबह 7:30 बजे सेवा विमान से रांची लाया गया. इसके बाद एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा ले जाया गया. जहां सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. फिर हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि दी जा रही है. जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर जेएमएम कार्यालय पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के अंतिम दर्शन किये.

पैतृक गांव अलारगो में होगा अंतिम संस्कार

दिवंगत कैबिनेट मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ आज ही अपराहन 4:30 बजे बोकारो के भंडारीदह में किया जाएगा. मंत्रिमंडल सचिवालय और समन्वय विभाग ने बोकारो जिला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहां है कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें.

Also Read: Jagarnath Mahto Death LIVE: जेएमएम कार्यकर्ताओं ने किया जगरनाथ महतो का अंतिम दर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें