झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन आज जाएंगे कर्नाटक, विपक्ष के नेता होंगे गोलबंद
कर्नाटक के नये सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कर्नाटक जाएंगे. इस दौरान विपक्षी एकता की गांठ बंधेगी. इस समारोह में राहुल-प्रियंका और नीतीश कुमार सहित देश के आला नेता शामिल होंगे.
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कर्नाटक के नये सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. कर्नाटक की जीत से कांग्रेस ही नहीं पूरा विपक्षी खेमा भाजपा के खिलाफ रिचार्ज हुआ है. कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में यूपीए फोल्डर का पूरा खेमा जुट रहा है. देशभर में भाजपा के खिलाफ गोलबंदी में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आमंत्रित हैं. इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम शिवकुमार खुद निमंत्रण देने पहुंचे थे. ऐसे में राहुल और प्रियंका का समारोह में शिरकत करना तय है. शपथ ग्रहण समारोह के बहाने विपक्षी एकता की गांठ मजबूत होगी. आनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष गोलबंद हो रहा है.
उत्तर भारत में हवा बदलने की कवायद
कर्नाटक के चुनाव परिणाम ने विपक्ष में उत्साह भरने का काम किया है. कांग्रेस झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के रास्ते सत्ता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. आदिवासी वोट बैंक में मजबूत पकड़ रखनेवाले हेमंत सोरेन पर कांग्रेस को भरोसा है. क्षेत्रीय दलों का कुनबा जोड़ कर कांग्रेस ने केंद्र में भाजपा को चुनौती देने की रणनीति बनायी है. दक्षिण भारत में जीत की इस लहर के सहारे वह उत्तर भारत में हवा बदलना चाहती है. कर्नाटक में यूपीए नेताओं का मिलना-जुलना अहम है. आने वाले दिनों में विपक्षी दल संवाद को आगे बढ़ायेंगे.
नीतीश कुमार ने झारखंड दौरा कर दिया संकेत
विपक्षी फोल्डर में झामुमो की अहमियत बढ़ी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड दौरा कर इसके संकेत दिये हैं. बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार ने शिबू सोरेन से लेकर झामुमो के साथ अपने अच्छे रिश्ते की दुहाई दी है. उनका भी मानना है कि विपक्षी एकता की कड़ी में हेमंत अहम होंगे. वहीं हेमंत सोरेन ने भी साफ कहा है कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं.
Also Read: झारखंड : कभी खुद 12 किमी चल कर डॉ सुफल जाती थीं पढ़ने, आज गांव में खोल दिया बोर्डिंग स्कूल
खरगे से मिल चुके हैं हेमंत, हुई है चर्चा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. खरगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी अहम मुलाकात थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर भावी रणनीति बनी थी.