Loading election data...

CM हेमंत सोरेन ने दिवंगत रूपेश पांडेय की मां को सौंपा नियुक्ति पत्र, 5 लाख रुपये की सहायता राशि भी दिये

jharkhand news: सीएम हेमंत सोरेन ने दिवंगत रूपेश पांडेय की मां को नियुक्ति पत्र सौंपा. साथ ही 5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया है. हजारीबाग के बरही क्षेत्र में दो समुदाय के बीच मारपीट से घायल हुए रूपेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 4:59 PM

Jharkhand news: सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही के नईटांड के दिवंगत रूपेश पांडेय की मां उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और 5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया है. वहीं, सीएम ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा प्रदत्त एक लाख रुपये का चेक भी उन्हें सौंपा. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने दिवंगत रूपेश के परिजनों से कहा कि इस दु:ख की इस घड़ी में आप अकेले नहीं हैं. आपके साथ सरकार खड़ी है. आपकी जो भी समस्या या जरूरत होगी, उसे सरकार हर संभव पूरा करने की कोशिश करेगी.

जल्द पूरे मामले का होगा खुलासा, मिलेगा इंसाफ

सीएम श्री सोरेन ने दिवंगत रूपेश के परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार के स्तर पर उसकी हत्या की जांच हर दृष्टिकोण से की जा रही है. उसकी हत्या क्यों और कौन इसमें शामिल है? जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इस हत्याकांड में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कहा कि आपको हर हाल में इंसाफ मिलेगा.

क्या है मामला

हजारीबाग जिला के बरही क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस मारपीट में नईटांड निवासी रूपेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. रूपेश की मौत के बाद आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया था. इस दौरान 6 वाहनों को आग के हवाले किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन हजारीबाग समेत गिरिडीह, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट सेवा बंद किया था. इस घटना को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की.

Also Read: रूपेश पांडे हत्याकांड: सीएम हेमंत सोरेन से रूपेश के माता-पिता ने मांगा न्याय, CBI से जांच कराने की मांग

परिजनों ने CBI जांच की मांग की थी

इस घटना के बाद रूपेश के परिजनों ने सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. इस दौरान परिजनों ने सीएम से इस मामले की CBI से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि उनके पुत्र को न्याय मिल सके. इस पर सीएम ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए सरकार के स्तर से हर संभव सहयोग की बात कही थी.

विधानसभा के बाहर किया था विरोध प्रदर्शन

रूपेश पांडेय मामले को लेकर बीजेपी ने विधानसभा सत्र के दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया था. विधायकों ने तख्ती लेकर रूपेश पांडेय को न्याय दिलाने की मांग करते प्रदर्शन किया था. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को भी रूपेश पांडे के श्राद्धकर्म में शामिल होने से रोका गया था, वहीं दिल्ली से रांची पहुंचे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को भी बरही जाने से रोका गया था.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन, बादल पत्रलेख, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उमाशंकर अकेला, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के अलावा दिवंगत रूपेश पांडेय के पिता सिकंदर पांडेय, माता उर्मिला देवी और परिजनों में सुरेंद्र तिवारी, अनिल कुमार पांडेय, झारखंडी पांडेय, नागेंद्र पांडेय, सुवास देवी और श्री विनोद विश्वकर्मा भी मौजूद थे.

Also Read: Weather News: बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों का टाइम हो चेंज, पूर्व CM रघुवर दास ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version