CM हेमंत सोरेन ने 217 आयुष डॉक्टर्स को सौंपा नियुक्ति पत्र, देखें Pics
सीएम हेमंत सोरेन ने 217 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (Community Health Officers) को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने आयुष चिकित्सकों को इंसेंटिव देने की घोषणा की है. कहा कि सैलरी के अतिरिक्त15 हजार रुपये प्रतिमाह तक देने का निर्णय सरकार ने लिया है.
रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में झारखंड आयुष प्रक्षेत्र के संविदा आधारित चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के 217 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र सौंपा है.
झारखंड के विभिन्न स्थानों से चयनित 217 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस मौके पर रांची के प्रोजेक्ट भवन में संविदा के आधार पर चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद रहे. पूरा कक्ष चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों से भरा रहा.
सीएम हेमंत सोरेन ने चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने सैलरी के अतिरिक्त इंसेंटिव देने की घोषणा की है. कहा कि आप जिस जगह काम करें, बेहतर काम करें. सैलरी के अतिरिक्त 15 हजार रुपये प्रतिमाह तक देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आप पूरे साल बेहतर कार्य करें. बेहतर इंसेंटिव देने की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी. कहा कि सरकार ने 217 अभ्यर्थियों को अपना एक अंग बनाया है. आज पहली बार आयुष चिकित्सकों के साथ बैठा हूं. इस क्षेत्र में शिक्षा के लिए भी सरकार शुरुआत करेगी, जहां यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की पढ़ाई करायी जा सके. जल्द ही इसकी भी व्यवस्था की जायेगी.
सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा का नव नियुक्त 217 आयुष डॉक्टर्स ने ताली बजाकर स्वागत किया. नव नियुक्त आयुष डॉक्टर्स ने राज्य सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब जिस मानव सेवा के उद्देश्य से इस क्षेत्र में आये हैं, हमारी कोशिश होगी कि हमेशा सरकार के सहयोग से कदमताल करते हुए मानव सेवा में अनवरत कार्य करते रहें.
सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड आयुष प्रक्षेत्र के संविदा आधारित चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में योगा, आयुष पेशेंट मॉनिटरिंग और जीवन दूत एप का भी शुभारंभ किया.