CM हेमंत सोरेन ने 252 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें अधिकारी
सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जेपीएससी की सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में चयनित 252 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने अधिकारी से झारखंड को पिछड़े राज्य से निकाल कर अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें.
Jharkhand News : झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission- JPSC) की 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से अनुशंसित 252 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को नियुक्ति पत्र सौंपा. डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम श्री सोरेन ने कहा कि आज का दिन आपके लिए खुशी और संकल्प लेने का दिन है. आपको नयी जिम्मेदारी मिल रही है.
अधिकारी राज्य का रखें ख्याल
सीएम श्री सोरेन ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद झारखंड को नई दशा और दिशा देने के लिए सकारात्मक सोच के साथ पहल नहीं हुई. जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है. राज्य के विकास की जड़े खोखली हो चुकी थी. इसे हरा-भरा करने के साथ मजबूत करने की कोशिश लगातार कर रहे है. गरीब राज्यों की श्रेणी से निकलकर झारखंड अग्रणी राज्यों में कैसे शुमार हो , यह हम सभी संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अधिकारियों से कहा कि हम आपका ख्याल रखेंगे आप हमारे राज्य का ख्याल रखें.
खाली पदों को भरने का महाभियान शुरू
उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध और योजनाबद्ध तरीके से पूरी तेजी के साथ खाली पदों को भरने का महाअभियान शुरू कर चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि 252 अभ्यर्थियों में 32 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो बीपीएल परिवार से आते हैं आज वो अफसर बन चुके हैं. जेपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के बाद 251 दिनों में रिजल्ट जारी हो गया. इसके ठीक 38 दिनों बाद इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपी गयी.
Also Read: PM मोदी के देवघर आगमन के दौरान तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को एहतियातन लगेंगे कोरोना टीके
11 सेवाओं में 252 पदों पर हुई है नियुक्ति
सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के जरिये झारखंड प्रशासनिक सेवा 44,, झारखंड पुलिस सेवा के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के दो, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा के 41, अवर निबंधक के 10, सहायक निबंधक -कृषि पशुपालन एवं सहकारिता के 6 , सहायक निदेशक- सामाजिक सुरक्षा के दो, नियोजन पदाधिकारी के नौ और प्रोबेशन पदाधिकारी के 17 पदों पर नियुक्ति हुई है.
लोकसेवक बन रहे अधिकारी
समारोह में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में नियुक्ति कर सीएम लोहरदगा से साहिबगंज तक बड़ी लाइन खींचेंगे. मंत्री सत्यनांद भोक्ता और बादल पत्रलेख ने भी संबोधित किया. वहीं, मुख्य सचिव अरुण सिंह ने कहा कि अधिकारी लोकसेवक बन रहें. इसलिए कर्तव्यों को ध्यान रखें. कार्यक्रम में सीएम प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.