सीएम हेमंत सोरेन ने पहुंचायी हैदराबाद से पैदल आ रहे मजदूरों को मदद, निशिकांत ने जताया आभार

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक ट्वीट से हैदराबाद से पैदल झारखंड आ रहे मजदूरों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मदद पहुंचायी. श्री दुबे ने मुख्यमंत्री को टैग कर गुरुवार की रात करीब नौ बजे ट्वीट किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 11:54 PM

रांची : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक ट्वीट से हैदराबाद से पैदल झारखंड आ रहे मजदूरों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मदद पहुंचायी. श्री दुबे ने मुख्यमंत्री को टैग कर गुरुवार की रात करीब नौ बजे ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि हैदराबाद से देवघर आ रहे मजदूरों को मदद चाहिए. सभी 12 दिनों से पैदल चल रहे हैं. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर को ट्वीट कर लोगों को जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया. श्री ठाकुर ने ट्वीट किया कि श्रमिक भाइयों से बात हो गयी है.

वह लोग एक घंटे में गढ़वा पहुंचेंगे. सभी गिरिडीह एवं देवघर के रहनेवाले हैं. उनके भोजन, रात्रि विश्राम व शुक्रवार को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. प्रभात खबर संवाददाता ने भी संबंधित मजदूर से फोन पर बात की. उसने बताया कि वह लोग लिफ्ट लेकर और पैदल चल कर हैदराबाद से आये हैं.

गुरुवार की देर रात वह एक ट्रक में लिफ्ट लेकर रंका पार कर रहे थे. इसी बीच गढ़वा से किन्हीं का फोन आया. उन्होंने जानकारी दी कि गढ़वा से मजदूरों को घर भेजने का इंतजाम किया गया है. शुक्रवार की सुबह सभी को घर भेज दिया जायेगा. सांसद श्री दुबे ने भी इसके लिए मुख्यमंत्री व मंत्री के प्रति आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version