21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने रांची के काटांटाेली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, बोले- लोगों को जल्द मिलेगी जाम से निजात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के निर्माणाधीन कांटाटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को फ्लाईओवर निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के निर्माणाधीन कांटाटोली फ्लाईओवर का मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कांटाटोली चौक पहुंचकर योगदा सत्संग आश्रम-कांटाटोली-कोकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य निर्धारित अवधि के भीतर पूरा कर लिया जाए. कहा कि योगदा सत्संग आश्रम से कांट टोली चौक होते हुए कोकर के शांति नगर तक बनने वाले इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य में समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने रांची में आवागमन की सुविधा सुलभ कराने पर जाेर दिया. साथ ही कहा कि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का शुभारंभ होना आवश्यक है.

Undefined
Cm हेमंत सोरेन ने रांची के काटांटाेली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, बोले- लोगों को जल्द मिलेगी जाम से निजात 3

हाई क्वालिटी सुनिश्चित करने का निर्देश

उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य में यदि कोई बाधा आ रही है, तो निर्माण कार्य करने वाली कंपनी तथा जुडको राज्य सरकार के साथ तत्काल समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाएं. उन्होंने जुडको के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 नवंबर, 2022 तक भू-अर्जन तथा पेट्रोल पंप एवं अन्य अतिक्रमण संबंधित सभी प्रक्रिया का निपटारा कर लें. इसी प्रकार विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य 15 दिसंबर, 2022 तक पूरी कर ली जाए, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न हो. साथ ही अधिकारियों को उच्चतम क्वालिटी सुनिश्चित करते हुए निर्माण को गति देने का निर्देश दिया.

Undefined
Cm हेमंत सोरेन ने रांची के काटांटाेली फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, बोले- लोगों को जल्द मिलेगी जाम से निजात 4

बेहतर डायवर्सन रोड का निर्माण करने पर जोर

सीएम ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसका पूरा ख्याल रखें. अच्छे डायवर्सन रोड का निर्माण करें, ताकि वाहनों के आवागमन कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने कांट्रेक्टर कंपनी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम से मुक्त कराने के लिए कांटाटोली जहां-जहां जंक्शन की आवश्यकता हो वहां जंक्शन भी बनायी जाए. फ्लाईओवर निर्माण के समय सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें. सुरक्षा मानकों में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. उन्होंने रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में बालू की कमी न हो यह सुनिश्चित करें.

Also Read: रांची में फ्लाईओवर निर्माण के बाद लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री ने कार्य प्रगति की प्रजेंटेशन देखी

फ्लाईओवर निरीक्षण से पहले कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में जुडको एवं कांट्रेक्टर कंपनी एम/एस दिनेश चंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष कार्य प्रगति से संबंधित प्रजेंटेशन रखकर हर पहलुओं पर विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं से कार्य पर कोई बाधा उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित कर तेज गति से कार्य करें. राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को समय पूरा करें यही होना चाहिए.

224 करोड़ की लागत से बन रहा कांटाटोली फ्लाईओवर

मालूम हो कि 224 करोड़ की लागत से कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. झारखंड कैबिनेट ने गत 28 सितंबर, 2021 को इसके बजट राशि की स्वीकृति दी थी. बता दें कि इस फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर शुरुआत में 40 करोड़ की डीपीआर बनी थी. धीरे-धीरे 84 करोड़ पहुंचा. इसके बाद इसकी लागत राशि 187 करोड़ पहुंची और फिर बजट राशि 224 करोड़ तक जा पहुंचा है. इनदिनों फ्लाईओवर का निर्माण प्रगति पर है.

कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के कारण रूट डायवर्ट

बता दें कि रांची के निर्माणाधीन कांटाटोली फ्लाईओवर के कारण हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को आंशिक राहत देने के लिए रूट डायवर्ट किया. पिछले नौ सितंबर, 2022 से ऑटो, रिक्शा समेत अन्य वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. रांची के बिरसा चौक, डोरंडा, ओवरब्रीज, सुजाता की अोर से कांटाटोली चौक आने वाले अॉटो और ई-रिक्शा को बहू बाजार चौक से डायवर्ट किया है. उन्हें बहू बाजार चौक से कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक की ओर से अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि रातू रोड से कहचरी, लालपुर चौक होते हुए कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले अॉटो व ई-रिक्शा के रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

Also Read: Ranchi News: अब सीधे कांटाटोली से रांची स्टेशन जा पायेंगे वाहन, इस रूट पर बड़े वाहनों की नो इंट्री

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अबूबकर सिद्दीख, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, रांची एसएसपी किशोर कौशल, जुडको एवं कांट्रेक्टर कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें