15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश- पलामू व हजारीबाग मेडिकल कॉलेज बना रही कंपनी को हटायें

मुख्यमंत्री ने सभी प्रमंडल के सदर अस्पतालों में इलाज और जांच की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘24×7 हेल्थ केयर सर्विसेज’ शुरू करने का निर्देश दिया. कहा कि इसकी शुरुआत दुमका से होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पलामू मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और रिम्स में छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट करने का आदेश दिया. साथ ही यह भी कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें पहले ही से काफी विलंब हो चुका है और विलंब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो डेडलाइन तय की गयी हैं, उसके अंदर सभी निर्माण पूरे हो जाने चाहिए.

श्री सोरेन गुरुवार को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से मुखातिब थे. मुख्यमंत्री ने सभी प्रमंडल के सदर अस्पतालों में इलाज और जांच की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘24×7 हेल्थ केयर सर्विसेज’ शुरू करने का निर्देश दिया. कहा कि इसकी शुरुआत दुमका से होगी.

300 बेड की क्षमतावाले इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ जांच-इलाज के सभी अत्याधुनिक संसाधन व सुविधा होगी. यहां सभी चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों की शिफ्ट में ड्यूटी लगायी जाये, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

सर्पदंश से मौत के मामले चिंताजनक :

बारिश का मौसम शुरू होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गयी हैं. मैंने पहले ही सभी अस्पतालों में सर्पदंश के मरीजों के इलाज और दवा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद इस साल अब तक सर्पदंश से 45 से ज्यादा मौतें होने की सूचना आ चुकी है, यह चिंताजनक है. सीएम विभाग को कहा कि जहां सर्पदंश से मौतें हुई हैं, वहां के संबंधित चिकित्सकों को शो-कॉज किया जाये.

राज्यवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार अनुबंध पर भी चिकित्सकों को नियुक्त करें, ताकि किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें