18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन को सिरासीता नाला दर्शन यात्रा का आमंत्रण, गुमला के सिरसी गांव में होती है पूजा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गुमला के डुमरी प्रखंड के सिरसी गांव में तीन फरवरी को आयोजित सिरासीता नाला दर्शन यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया.

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, केंद्रीय कमेटी एवं केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने गुमला जिले के डुमरी प्रखंड के सिरसी गांव में तीन फरवरी को आयोजित होनेवाले सिरासीता नाला दर्शन यात्रा (वार्षिक पूजा-प्रार्थना कार्यक्रम) में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. केंद्रीय सरना समिति ने अपनी मांग से भी इस मौके पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

सीएम हेमंत सोरेन से इन्होंने की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, कोषाध्यक्ष प्रकाश हंस, संरक्षक सचिन कच्छप, मुन्ना उरांव एवं राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज मुंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर उरांव, राष्ट्रीय सचिव करमा उरांव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, प्रदेश धर्मगुरु राजेश लिंडा, रामगढ़ राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला धर्मगुरु संदीप उरांव, लोहरदगा जिला धर्मगुरु फुलेश्वर उरांव के अलावा सोमदेव उरांव, जयंती उरांव, कृष्ण भगत, सुकेंदर भगत, बुंडू सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष एतवा उरांव, नूतन कच्छप, सुधु भगत एवं भुलेश्वर भगत प्रमुख रूप से शामिल थे.

एक हजार फीट से अधिक ऊंचे पहाड़ पर है सिरासीता नाला

गुमला जिले से 80 किमी दूर डुमरी प्रखंड में सिरासीता नाला उर्फ ककड़ोलता है. यह एक हजार फीट से अधिक ऊंचे पहाड़ पर स्थित है. इसे मानव का उत्पति स्थल माना जाता है. आदिवासी समाज की आस्था सिरासीता नाले से जुड़ी हुई है. यहां प्रत्येक वर्ष फरवरी महीने के पहले गुरुवार को सामूहिक धार्मिक पूजा-अर्चना सह मेला लगता है. बिहार, छत्तीसगढ़, असम, बंगाल, मध्य प्रदेश, ओड़िशा के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों से अधिक आदिवासी शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें: जेएसएससी सीजीएल पर आज की सुनवाई पूरी, जानें क्या हुआ झारखंड हाईकोर्ट में

ये भी पढ़ें: JSSC CGL: कुछ इस प्रकार बनाए गए थे पेपर लीक के झूठे साक्ष्य, जानें SIT जांच में क्या मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें