सीएम ने करायी जांच, कोरोना संक्रमण नहीं
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि लोगों को कोरोना की जांच करानी चाहिए. जिन्हें थोड़ा सा भी लक्षण दिखाई दे, वह जांच करा लें. इससे उनका उपचार करने में जहां सहूलियत होगी, वहीं इसके संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी झारखंडवासियों से मेरी अपील है सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें. सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे.
जिन्हें लक्षण दिखाई दे, जांच करायें : सीएम
रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि लोगों को कोरोना की जांच करानी चाहिए. जिन्हें थोड़ा सा भी लक्षण दिखाई दे, वह जांच करा लें. इससे उनका उपचार करने में जहां सहूलियत होगी, वहीं इसके संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी झारखंडवासियों से मेरी अपील है सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें. सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे.
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को कोरोना नहीं है. उनकी शनिवार को हुई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत ट्वीट से भी इसकी सूचना दी गयी. मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.
मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों तथा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों के भी सैंपल लिये गये थे. इनमें अब तक सभी पदाधिकारियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास में रांची के डीसी राय महिमापत रे, सिविल सर्जन डॉ बीबी प्रसाद ने अपनी टीम के साथ सीएम, उनकी पत्नी और अन्य लोगों का स्वाब सैंपल लिया था. इनके सैंपल की जांच ट्रूनेट मशीन से की गयी.
एक घंटे में ही रिपोर्ट आ गयी. सीएम हाल ही में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आये थे. उन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएम ने खुद को एहतियात के तौर पर होम कोरेंटिन कर लिया है.