रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात करने आज शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में राज्य के विभिन्न जिलों से पोषण सखी दीदियां पहुंचीं. उन्होंने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. राज्य सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में पोषण सखी के पुनर्बहाल करने के निर्णय पर उन्होंने खुशी जाहिर की और मुख्यमंत्री का पोषण सखी दीदियों ने अभिनंदन किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
सरकार की आंख, नाक और कान बनकर दिया है साथ-हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने पोषण सखी दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार आपके हक और अधिकार को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. आप सभी पोषण सखी दीदियों ने सरकार की आंख, नाक और कान बनकर साथ दिया है. आनेवाला नया वर्ष आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आए. उन्होंने कामना की कि आपका परिवार सुख-समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत करे.
आने वाली पीढ़ियों की तकदीर एवं तस्वीर बदलने में जुटी है सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार आपकी उम्मीदों और आकांक्षाओं की सरकार है. आप सभी का कर्तव्य है कि आप ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम दें. पहले भी कई बार कहा गया है कि आपकी सरकार शहर नहीं, बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है. यह सरकार आने वाली पीढ़ियों की तकदीर एवं तस्वीर कैसे बदल सके, अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कैसे कर सके, इसके प्रति संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ रही है.
Also Read: Jharkhand Crime: नशे के खिलाफ एक्शन, 7 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर अरेस्ट
Also Read: Latehar Crime: हाइवा में आगजनी और फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त
Also Read: Godda Crime: आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में जोहान किस्कू की हुई थी हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट
Also Read: झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को 28 महीने बाद मिली जमानत