Loading election data...

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 जनवरी से, JMM ने शुरू की तैयारी

खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. झारखंड के कोडरमा से इसकी शुरुआत की जाएगी. 18 जनवरी को गिरिडीह, 23 जनवरी को सिमडेगा, 24 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम, 31 जनवरी को सरायकेला-खरसावां एवं 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यक्रम होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 8:13 PM

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा (Khatiyani Johar Yatra) के प्रथम चरण की सफलता के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. रांची के हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें 17 जनवरी से शुरू हो रही खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की सफलता को लेकर विचार-विर्मश किया गया.

17 जनवरी से खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण शुरू

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा के पहले चरण की सफलता के बाद अब दूसरे चरण की खतियानी जोहार यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. झारखंड के कोडरमा से इसकी शुरुआत की जाएगी. 18 जनवरी को गिरिडीह, 23 जनवरी को सिमडेगा, 24 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम, 31 जनवरी को सरायकेला-खरसावां एवं 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में कार्यक्रम होगा.

खतियानी जोहार यात्रा की सफलता के लिए किया गया विमर्श

खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी के लिए पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला समिति की विस्तारित बैठक शुक्रवार को रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (कैम्प) में पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले की जिला समिति के पदाधिकारियों एवं केंद्रीय समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखी. इस दौरान खतियानी जोहार यात्रा की सफलता के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया गया.

Also Read: बड़कागांव गोलीकांड में सजायाफ्ता पूर्व MLA निर्मला देवी को मिली बेल, होटवार जेल से निकलकर क्या बोलीं

ये थे उपस्थित

खतियानी जोहार यात्रा की सफलता को लेकर आयोजित बैठक में विधायक रामदास सोरेन, सविता महतो, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, समीर मोहंती, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो सहित कई नेता/कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News: पत्नी ने ही की थी अपने फौजी पति की बेरहमी से हत्या, प्रेमी समेत आरोपी पत्नी को जेल

Next Article

Exit mobile version