Loading election data...

सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी से की मुलाकात, सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान कल्पना सोरेन और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे.

By Kunal Kishore | October 9, 2024 8:39 PM
an image

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. बुधवार शाम सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली चले गए और वहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों की माने तो कांग्रेस और झामुमो के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई.

Pti photo

सीएम हेमंत ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास में की मुलाकात, कल्पना भी रहीं मौजूद

झामुमो और कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेताओं की मुलाकात इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें कांग्रेस और झामुमो गठबंधन मैदान में उतरेगा. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच विधासभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है. दोनों ही पार्टियां यह चाहेंगी कि चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर बात फाइनल हो जाए.

(pti photo)

हरियाणा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पर रहेगा सहयोगियों का दबाव

 मंगलवार को हरियाणा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के एक दिन बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की है. कांग्रेस अभी सहयोगियों के दबाव में होगी क्योंकि हरियाणा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों ने कांग्रेस पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया था. इसमें सबसे आगे आप, टीएमसी, शिवसेना उद्धव गुट रही थी जिसने कांग्रेस की खिचाई करते हुए कहा था कि कांग्रेस की हार इस वजह से हुई है क्योंकि उसने सहयोगियों की मदद नहीं ली.

(pti photo)

2019 में क्या था सीट शेयरिंग का फॉर्मुला

2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि कांग्रेस ने 31 और आरजेडी ने 7 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसमें से झामुमो 30, कांग्रेस 16 और आरजेडी एक सीट जीतने में कामयाब हुई थी. हरियाणा में मिले हार के बाद कांग्रेस फिलहाल बैकफुट पर है. लेकिन आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.

Also Read: ‘झारखंड में बनी सरकार तो लागू करेंगे NRC’ विधानसभा चुनाव से पहले निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

 


    

Exit mobile version