24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड से झारखंड लौटे श्रमिकों से मिले सीएम, सबको रोजगार से जोड़ने का आदेश व 1.11 करोड़ की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आप श्रमिक भाइयों के टनल हादसे में फंसने की सूचना मिली, तब आपके परिजनों के साथ-साथ पूरे राज्यवासियों के लिए भी काफी चिंता और डरावना का समय रहा. हमसभी लोग आपके सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे थे. साथ ही उन्होंने सभी 15 श्रमिकों को 1.11 करोड़ की योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल से सुरक्षित निकाले गये श्रमिकों व उनके परिजनों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया है. श्रमिकों को करीब एक करोड़ 11 लाख की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन श्रमिकों को अबुआ आवास योजना, पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, कृषि यंत्र, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पशु शेड योजना, ग्राम गाड़ी योजना समेत अन्य योजनाओं से आच्छादित किया जाये. मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से कहा कि मैं स्वयं आपके रोजगार और आपको दी जानेवाली योजनाओं की मॉनिटरिंग करूंगा. रांची एयरपोर्ट लौटने के बाद सभी श्रमिक सीएम आवास लाये गये. जहां सीएम ने उनसे मुलाकात की. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही राज्य के श्रमिकों और उनके परिजनों को आज विमान से रांची लाया गया.

राज्य सरकार के पदाधिकरियों की टीम भेजी थी उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने मुलाकात करने पहुंचे सभी श्रमिकों से कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के साथ है. राज्य सरकार ने श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. जल्द ही देश के लगभग एक दर्जन राज्यों से एक इकरारनामा करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. इस इकरारनामा के तहत प्रवासी मजदूरों को हमारी सरकार हरसंभव मदद कर सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को हुनरमंद बनाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है. विगत कुछ महीनों में ही युवाओं को हुनरमंद बनाकर कई निजी क्षेत्रों में हजारों नौकरियां दी गयी हैं. साथ ही सरकार सरकारी नौकरियों के तहत भी नियुक्तियां दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आप श्रमिक भाइयों के टनल हादसे में फंसने की सूचना मिली, तब आपके परिजनों के साथ-साथ पूरे राज्यवासियों के लिए भी काफी चिंता और डरावना का समय रहा. हमसभी लोग आपके सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे थे. राज्य सरकार ने आपके सकुशल घर वापसी के लिए अधिकारियों की टीम को उत्तराखंड भेजा. आप सभी को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके. आपके परिजनों को कोई तकलीफ न हो, इस निमित्त हमारे पदाधिकारी दिन-रात लगे रहे. मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के साहस, धैर्य और बहादुरी की भी सराहना की.

  • रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों को मुख्यमंत्री आवास लाया गया

  • मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को अंग वस्त्र भेंट किया, श्रमिकों ने सुनायी आपबीती

श्रमिकों को सर्किट हाउस में ठहराया गया

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी श्रमिकों को अंग वस्त्र भेंटकर अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं. श्रमिकों ने भी मुख्यमंत्री को आपबीती सुनायी. देर रात श्रमिकों को सर्किट हाउस ले जाया गया. सर्किट हाउस में उनके रहने व भोजन की व्यवस्था थी. इसके पूर्व श्रमिकों को एयरपोर्ट से सीएम आवास तक एक बस से लाया गया था. सीएम आवास पर श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक विनोद सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव राजेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: VIDEO: उत्तराखंड सुरंग से सुरक्षित निकले मजदूरों का रांची एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, सुनायी आपबीती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें