झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को नहीं भेजा 10वें समन का जवाब, इस तारीख को पूछताछ के लिए दे सकते हैं समय
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के 10वें समन का जवाब नहीं दिया. वे दिल्ली में विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं. ईडी ने अपने 10वें समन में कहा था कि अगर उन्होंने पूछताछ के लिए निर्धारित दो दिनों में किसी एक दिन का चुनाव कर इसकी सूचना नहीं दी, तो ईडी के अधिकारी खुद ही उनके पास पहुंच जायेंगे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के 10वें समन का जवाब नहीं दिया. ईडी ने उन्हें 29 या 31 जनवरी में से किसी एक दिन पूछताछ के लिए समय निर्धारित करने को कहा था. सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए दिन और समय बताने के लिए 28 जनवरी तक का समय दिया गया था. हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से रविवार को पूछताछ व समय से संबंधित कोई जानकारी ईडी को नहीं दी गयी है. आपको बता दें कि जमीन घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी द्वारा सीएम को समन भेजा गया है. अब तक उन्हें 10 समन भेजे जा चुके हैं. इस मामले में ईडी की टीम 20 जनवरी को उनसे करीब सात घंटे की पूछताछ कर चुकी है.
31 जनवरी को सीएम दे सकते हैं समय
हालांकि सीएमओ के सूत्रों का कहना है कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री ईडी को पूछताछ के लिए समय दे सकते हैं. ईडी को सीएम हेमंत सोरेन अपने आवास में बुलायेंगे या वह खुद ईडी के ऑफिस जायेंगे. यह अभी तय नहीं है. दोनों विकल्पों पर बातचीत की जा रही है. संभावना है कि 29 जनवरी को सीएम ईडी को अंतिम रूप से बता देंगे कि कब पूछताछ करनी है.
Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का 10वां समन, फिर कहा- आप नहीं आएंगे, तो हम आएंगे
विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी के समन के बाद दिल्ली में विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं. आपको बता दें कि ईडी ने अपने 10वें समन में कहा था कि अगर उन्होंने पूछताछ के लिए निर्धारित दो दिनों में किसी एक दिन का चुनाव कर इसकी सूचना नहीं दी, तो ईडी के अधिकारी खुद ही उनके पास पूछताछ के लिए पहुंच जायेंगे. ईडी द्वारा बरियातू स्थित जमीन खरीद बिक्री मामले में सीएम से पूछताछ की जानी है. 10वां समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री शनिवार को देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे.
Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजी चिट्ठी, नौवें समन का भेजा जवाब