सीएम हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर की चादरपोशी, खुशहाली की मांगी दुआ

उर्स के मुबारक मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द्र की प्रतीक है. इस ऐतिहासिक स्थल पर लोगों की आस्था इसी तरह बनी रहे. मुख्यमंत्री ने दरगाह में दुआ मांगी की कि राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बना रहे.

By Guru Swarup Mishra | October 17, 2022 8:45 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उर्स के मुबारक मौके पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर सोमवार को चादरपोशी की. इस दौरान सीएम ने राज्य के लोगों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि ये दरगाह सामाजिक सौहार्द्र की प्रतीक है. हम सभी एक दूसरे का सम्मान करें. मिलजुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देते रहें और प्रगति के पथ पर यूं ही आगे बढ़ते रहें.

सामाजिक सौहार्द्र की प्रतीक है कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह

उर्स के मुबारक मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द्र की प्रतीक है. इस ऐतिहासिक स्थल पर लोगों की आस्था इसी तरह बनी रहे. मुख्यमंत्री ने दरगाह में दुआ मांगी की कि राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बना रहे और हम सभी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें.

Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : बोकारो में बोले सीएम हेमंत सोरेन, 50 हजार पदों पर होगी जल्द बहाली

हम सभी करें एक दूसरे का सम्मान

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर दुआ मांगी कि हम सभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिलजुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देते रहें. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: Diwali 2022: गुमला में दिवाली मेला का उद्घाटन, डीसी बोले-खरीदारी कर महिला समूह की दीदियों का बढ़ाएं हौसला

Next Article

Exit mobile version