21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: लालू यादव की राह पर सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू यादव की राह पर चल रहे हैं. लालू यादव ने जेल जाने से पहले पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था. उसी तरह सीएम हेमंत सोरेन भी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. मुलाकात करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के जाने से पहले भी इस मुद्दे पर उन्होंने पत्राचार किया था. अभी फिर राज्यपाल से मुलाकात कर नए साल की बधाई दी और झारखंड की राजनीतिक उथल-पुथल पर बातचीत की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन गांडेय विधानसभा में फिर से चुनाव करवाकर पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इसे लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने आनन-फानन में गांडेय सीट खाली करवाया. इधर, जेएमएम ने चुनाव आयोग से चुनाव करवाने की सिफारिश भी कर दी है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू यादव की राह पर चल रहे हैं.

गांडेय सीट पर चुनाव संभव नहीं

झारखंड के पहले सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गांडेय सीट पर फिलहाल चुनाव संभव नहीं है क्योंकि 1 साल से भी कम का कार्यकाल बचा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी यह साफ हो गया है कि एक साल के कम समय में दुबारा चुनाव नहीं हो सकता है. इसी विषय पर ध्यान देने के लिए उन्होंने आज राज्यपाल से मुलाकात की है. चूंकि दो ही स्थिति में कोई विधायक सीट छोड़ता है या तो पार्टी से विवाद के कारण या तो स्वास्थ्य कारणों से, लेकिन डॉ सरफराज अहमद ने पार्टी के कहने पर गांडेय विधानसभा सीट छोड़ी है. विधायक दल की बैठक में भी वह शामिल हुए.

Also Read: रांची विश्‍वविद्यालय में 10 जनवरी से पीजी युवा महोत्‍सव ‘कल्‍पतरु’, होंगी 27 प्रतियोगिताएं, कोर कमेटी गठित

लालू यादव की राह पर सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के पहले सीएम व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू यादव की राह पर चल रहे हैं. लालू यादव ने जेल जाने से पहले पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था. उसी तरह सीएम हेमंत सोरेन भी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

Also Read: झारखंड: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते खूंटी सदर थाने का एसआई श्रीकांत अरेस्ट, एसीबी की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें