24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने इंदिरा आवास योजनाओं की सरकारी राशि गबन करनेवाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आदेश

जांच रिपोर्ट एवं दर्ज केस में अब तक के अनुसंधान से सभी अभियुक्तों द्वारा षडयंत्र के तहत इंदिरा आवास से संबंधित कई गंभीर त्रुटियां एवं विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना पाई गई थी. इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इंदिरा आवास योजनाओं में सरकारी राशि गबन करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी दे दी है. गिरिडीह के धनवार प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ मोहन लाल मरांडी समेत अन्य के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति का आदेश दिया है. इनके खिलाफ अनियमितता एवं सरकारी राशि गबन करने के आरोप हैं.

मोहन लाल मरांडी समेत अन्य पर कार्रवाई का आदेश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण विकास विभाग (झारखण्ड) द्वारा गिरिडीह जिले के धनवार थाना (कांड संख्या-190/2012) क्षेत्र के अंतर्गत 21 जुलाई 2012 के अभियुक्त मोहन लाल मरांडी (तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनवार) के खिलाफ भारतीय दंड विधान, 1860 की धारा 406/409/420/467/468/471/120 बी के तहत अभियोजन स्वीकृत्यादेश दे दिया है.

Also Read: प्रेमी जोड़े को पेड़ में बांधकर ग्रामीणों ने पीटा, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर रूप से घायल, सात आरोपी अरेस्ट

आरोपियों के खिलाफ ये हैं आरोप

जांच रिपोर्ट एवं दर्ज केस में अब तक के अनुसंधान से सभी अभियुक्तों द्वारा षडयंत्र के तहत इंदिरा आवास से संबंधित कई गंभीर त्रुटियां एवं विभागीय दिशा-निर्देशों की अवहेलना पाई गई थी. जैसे-इंदिरा आवास के आवंटन एवं उसके भुगतान में प्रखण्ड कार्यालय में ही एक गिरोह का कार्यरत होना, जो गरीब लोगों के नाम पर स्वीकृत इंदिरा आवास योजनाओं की राशि का गबन सुनियोजित ढंग से कर रहे थे और इस क्रम में विभागीय दिशा-निर्देशों की अनदेखी एवं अवहेलना की गयी ताकि सरकारी राशि का गबन किया जा सके.

Also Read: झारखंड: रांची की छात्रा ने धनबाद में की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, हिरासत में कोचिंग संचालक

सरकारी राशि का गबन करने का है आरोप

जानबूझ कर अकाउन्ट पेयी चेकों को बियरर चेक बनाते हुए बिचौलिया उस राशि की निकासी अपने सुविधानुसार कर रहे थे तथा इंदिरा आवास योजना मार्गदर्शिका का अनुपालन नहीं किया गया. इस कांड में तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी एवं अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता पायी गयी. इस प्रकार अभियुक्तों के विरूद्ध अनियमितता एवं कथित सरकारी राशि के गबन करने के आरोप हैं.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें