CM Hemant Soren ने बड़े भाई दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि, कहा-हमेशा गरीबों के लिए खड़े रहे

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बड़े भाई दुर्गा सोरेन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाये. वहीं इस दौरान पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

By Kunal Kishore | September 10, 2024 4:33 PM

Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज अपने बड़े भाई दुर्गा सोरेन और झारखंड आंदोलन के नेता दुर्गा सोरेन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम हेमंत सोरेन ने लोवाडीह, नामकोम स्थित दुर्गा सोरेन स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें पुष्प अर्पित किए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और राज्यसभा सांसद महुआ माजी मौजूद रहीं.

हेमंत ने क्या कहा ?

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी दादा स्व दुर्गा सोरेन की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. उनका जीवन प्रेरणादायक रहा है. दुर्गा सोरेन अपने पूरे जीवन काल में गरीबों, वंचितो और शोषितो के लिए हमेशा खड़े रहे हैं.

1965 भारत-पाक युद्ध के हीरो अब्दुल हमीद को भी दी श्रद्धांजलि

सीएम हेमंत सोरेन ने 1965 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को उनके शहादत दिवस के दिन श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने कांटाटोली चौक स्थित उनके स्मारक पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान हेमंत सोरेन ने अब्दुल हमीद चौक के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम के साथ कल्पना सोरेन और राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

Also Read: Hemant Soren Gift: विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सरकार का किसानों को तोहफा, चार हजार ट्रैक्टर बांटेगी सरकार

Next Article

Exit mobile version