18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय दौरे पर संताल परगना पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन, गोड्डा व साहेबगंज में लोगों को करेंगे संबोधित

सीएम हेमंत सोरेन आज दिवसीय दौरे पर संथाल परगना क्षेत्रों का दौरा करेंगे. जहां वो साहेबगंज और गोड्डा में लोगों का संबोधित भी करेंगे. इसमें वो सबसे पहले बरहेट प्रखंड जाएंगे.

Sahibganj News, Godda News बरहेट/गोड्डा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर आज साहिबगंज व गोड्डा पहुंचेंगे. सबसे पहले दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से बरहेट प्रखंड के छुछी पंचायत अंतर्गत हेसा घुटू पहुंचेंगे व वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3 बजे गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत राजाभिट्ठा स्टेडियम व 3:45 बजे पतना प्रखंड के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

तीनों जगहों पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. इसके लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर कर ली गयी है. सुरक्षा की दृष्टि से बीते देर शाम डीआईजी सुदर्शन मंडल ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया. पतना के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान व बरहेट विधानसभा क्षेत्र के राजाभिट्ठा में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांग के लिए फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

वहीं नव चयनित आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व ग्राम प्रधानों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र देंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कुंवरपुर फुटबॉल मैदान में मंच, बैरिकेटिंग, हैलीपेड, पंडाल का निर्माण करा दिया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें