राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर में पूरे परिवार के साथ दर्शन किया और पूजा-अर्चना की.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आरती लेते हुए नजर आए. उन्होंने उन्होंने राज्य की उन्नति, सुख, समृद्धि, शांति और सद्भाव की भी कामना की.
बता दें कि दिउड़ी मंदिर में माता की उन्होंने विधिवत तरीके से पूजा की. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी नजर आयी.
पूजा करने के दौरान वहां मौजूद पंडित के द्वारा उनके कलाई पर रक्षा सूत्र भी बांधा गया. सफेद शर्ट के ऊपर उन्होंने चुनरी रखी हुई थी. वहीं, आसपास के लोग अपने मुख्यमंत्री को देखने के लिए भीड़ जमाकर खड़े थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आए दिन अपने परिवार के साथ मंदिरों में पूजा करते देखा जाता है. तमाड़ स्थित यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. सीएम हेमंत सोरेन इस दौरान मत्था टेका और मां से आशीर्वाद लिया. बता दें कि अभी चैत्र माह का नवरात्र चल रहा है.