19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन की जीत का प्रमाण पत्र लेकर रांची पहुंचे पंकज मिश्रा, मुख्यमंत्री ने कहा- यह बरहेट की जनता की जीत

CM Hemant Soren: बरहेट से हैट्रिक लगाने के बाद रविवार को सीएम हेमंत सोरेन को जीत का प्रमाण पत्र मिला. रविवार को उनकी जीत का प्रमाण पत्र लेकर विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.

CM Hemant Soren: विकास जायसवाल- बरहेट से एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज कर ली है. तीसरी बार जीतकर उन्होंने हैट्रिक लगाई है. रविवार को उनकी जीत का प्रमाण पत्र लेकर विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को प्रमाण पत्र सौंपा. उनके साथ झामुमो के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय गोस्वामी भी मौजूद थे.

विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बताया कि यह बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है. मुख्यमंत्री ऐसे तो पूरे झारखंड से लगाव है लेकिन बरहेट की जनता ने उन्हें हैट्रिक जीत दिलाकर उन्हें विधायक बनाया है. बरहेट विधानसभा की जनता विशेष तौर पर धन्यवाद के पात्र है. जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट पहुंचकर जनता का अभिवादन करेंगे.

लगातार तीसरी बार बरहेट से जीते हैं सीएम हेमंत सोरेन

बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीत चुके हैं. हर बार उनकी चुनाव जीत का आंकड़ा बढ़ता गया है. इस बार वे 39791 वोट से बीजेपी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी गमलियल हेंब्रम को हराया है. वहीं शनिवार को चुनाव जीतने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने देर शाम कहा कि यह जीत झारखंड के लोगों की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि आइए साथ मिलकर हम सोना झारखंड के निर्माण का संकल्प लें. सीएम सोरेन ने कहा है कि सरकार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विशेष ध्यान देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें