लॉकडाउन 4.0 में छूट देने पर आज फैसला ले सकते हैं सीएम हेमंत

कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में छूट देने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को फैसला ले सकते हैं. भारत सरकार ने लॉकडाउन-4 में दी जानेवाली छूट को लेकर रविवार रात सभी राज्यों के साथ विमर्श किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2020 12:13 AM

रांची : कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में छूट देने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को फैसला ले सकते हैं. भारत सरकार ने लॉकडाउन-4 में दी जानेवाली छूट को लेकर रविवार रात सभी राज्यों के साथ विमर्श किया. केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये लॉकडाउन का स्वरूप साझा किया.

सूत्र बताते हैं कि सोमवार को मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे. उसके बाद ही यह तय किया जायेगा कि राज्य में लॉकडाउन-04 का स्वरूप क्या होगा. उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने लॉकडाउन-3 में केंद्र सरकार द्वारा दी गयी छूट को झारखंड में लागू नहीं किया था. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की मौजूदा परिस्थितियों में लॉकडाउन-4 में भी केंद्र सरकार द्वारा दी गयी राहत झारखंड में लागू नहीं की जायेगी.

हालांकि, राज्य सरकार कुछ पाबंदियों को हटाने पर सहमत हो सकती है. अब 31 मई तक चलेगा दीदी किचनलॉकडाउन के दौरान गरीबों का पेट भरने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया दीदी किचन अब 31 मई तक चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को इसकी घोषणा की. श्री सोरेन ने कहा कि पूरे राज्य में सात हजार से अधिक दीदी किचन का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है.

अब तक दो करोड़ से अधिक जरूरतमंदों को दीदी किचन में पौष्टिक भोजन की थालियां परोसी गयी हैं. दीदी किचन के माध्यम से राज्य भर में 31 मई तक जनता की सेवा जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version