झारखंड के हेल्थ सेक्टर के डार्कनेस को करना है दूर, इटकी में खुलेगा अजीम प्रेमजी मेडिकल कॉलेज : CM हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आ गया है, जब हम झारखंड के हेल्थ सेक्टर के डार्कनेस को दूर करें. उन्होंने कहा कि रांची के पास इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जल्द ही यहां स्टेट ऑफ द आर्ट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तैयार कर लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2023 8:42 AM

रांची जिला स्थित इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुलेगा. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिमखाना क्लब में चिकित्सकों के एक सेमिनार में दी. इसके अलावा अपोलो ग्रुप के साथ भी उन्होंने एक सकारात्मक बातचीत का जिक्र किया. कहा : ‘अपोलो हॉस्पिटल्स, रांची’ स्मार्ट सिटी में अस्पताल के साथ अपने कारोबार को विस्तार देने जा रहा है. जल्द ही यहां अत्याधुनिक अस्पताल बनेगा. इसके लिए जमीन का आवंटन सहित सभी जरूरी प्रक्रिया पर रेड्डी ग्रुप के साथ बातचीत चल रही है.

सेमिनार में चिकित्सा जगत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समय आ गया है, जब हम झारखंड के हेल्थ सेक्टर के डार्कनेस को दूर करें. उन्होंने कहा कि रांची के पास इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जल्द ही यहां स्टेट ऑफ द आर्ट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तैयार कर लिया जायेगा. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार निजी हेल्थ फैसिलेटर्स के साथ मिलकर काम करेगी, तो निश्चित रूप से हम झारखंड को स्वास्थ्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम होंगे. झारखंड को पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनाने के विजन को सामने रखते हुए श्री सोरेन ने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू हो जाने के बाद झारखंड पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में इलाज के लिए महत्वपूर्ण राज्य बनेगा और दक्षिण के राज्यों पर से लोगों की काफी हद तक निर्भरता कम होगी.

99 साल की लीज

इटकी टीवी सेनोटोरियम में स्वास्थ्य विभाग की खुद की करीब 300 एकड़ जमीन मौजूद है. सितंबर और नवंबर में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई थी. अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी को 99 साल की लीज पर जमीन दी जायेगी. इसमें से करीब आधी यानी करीब 150 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गयी है. यहां करीब 300 करोड़ के निवेश की उम्मीद है.

Also Read: मिड डे मील घोटाले में ED ने दूसरा आरोप पत्र किया दायर, 150 पन्नों में आरोपों का ब्योरा पेश

अपोलो गुप ने रांची स्मार्ट सिटी में दिखायी दिलचस्पी

स्मार्ट सिटी में उपयुक्त जमीन को तलाशने के लिए अपोलो इंटरप्राइजेज लिमिटेड से जुड़े तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दो माह पहले ही स्थल का मुआयना भी किया था. यहां 14 एकड़ का प्लाॅट नंबर-41 अस्पताल के लिए चिह्नित किया गया है.

Also Read: Jharkhand: जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ED ने विष्णु अग्रवाल और वैभव मणि त्रिपाठी का मोबाइल डाटा किया हासिल

Next Article

Exit mobile version