11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन बोले- गृह मंत्री अमित शाह ने दिया आश्वासन, झारखंड को मिलेगा केंद्र का सहयोग

केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय हो और कार्यप्रणाली मजबूती के लिए ही मैंने गृह मंत्री से बात की ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने कही

hemant soren news, home minister amit shah रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय हो और कार्यप्रणाली मजबूत बनी रहे, यह जरूरी है. इसी कड़ी में मैंने यहां गृह मंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की है. बुधवार को दिल्ली में ही मीडिया से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वह लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. सबके साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई है.

इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. इस आश्वासन के बाद उनकी उम्मीदें केंद्र सरकार से बढ़ी हैं. केंद्र से फंड नहीं मिलने के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि गृह मंत्री को सारी बातें मालूम रहती हैं. गृह मंत्री की नजर पूरे देश की समस्याओं पर रहती है. हेमंत ने कहा कि इस बार दिल्ली कोई विशेष कार्ययोजना लेकर नहीं आये हैं.

अगली बार विशेष प्रयोजन के तहत दिल्ली आयेंगे, तो पूरी तैयारी कर आयेंगे. झारखंड के बजट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं और बच्चों पर विशेष जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि बजट की रूपरेखा तय की जा रही है.

Also Read: Satellite Survey of Land In Jharkhand
: नौ करोड़ खर्च, पर पूरा नहीं हुआ सेटेलाइट सर्वे, झारखंड के इन जिलों के गांवों का होना था सर्वे

केंद्रीय एजेंसियों के व्यावसायिक रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे :

केंद्र सरकार के पक्षपात के सवाल पर उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक स्थिति में राज्यों की केंद्र से उम्मीदें अधिक हैं. उम्मीद से कम मिलता है तो स्वाभाविक रूप से सौतेला व्यवहार महसूस होता है. केंद्र सरकार के सबसे अधिक उपक्रम झारखंड में हैं.

इनसे राज्य के व्यवसायिक रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन आजादी के बाद से किसी सरकार ने इस दिशा में पहल नहीं की. अब तह तक जाने पर सारी चीजें सामने आ रही हैं. भाजपा के अॉपरेशन लोटस के संबंध में पूछे जाने पर श्री सोरेन ने कहा कि इसका झारखंड में कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर मोर्चे पर सजग है.

गृह मंत्री के आश्वासन के बाद केंद्र सरकार से बढ़ी हैं झारखंड की उम्मीदें

गृह मंत्री की नजर पूरे देश की समस्याओं पर रहती है, झारखंड की समस्या भी उन्हें पता है

झारखंड के बजट में इस बार महिलाओं और बच्चों पर विशेष जोर रहेगा

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें