Loading election data...

सीएम हेमंत सोरेन बोले- पूर्व की सरकारों ने युवाओं के बारे में नहीं सोचा, हम दे रहे हैं नौकरी और रोजगार

सरकार में मेरे साथी मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानन्द भोक्ता तथा उपस्थित अन्य विधायकों द्वारा युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2023 6:41 AM
an image

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को हजारीबाग नहीं जा सके. वह 11 850 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान करने के लिए जानेवाले थे. सीएम ने सोशल मीडिया में लिखा कि दिल्ली से शाम चार बजे रांची लौटने के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मैं अपने प्यारे युवा भाइयों और बहनों के बीच ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में शामिल होने हजारीबाग नहीं जा सका, जिसका मुझे खेद है.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग में ऑफर लेटर मिलते ही युवाओं के चेहरे खिले, कहा- अब घर की सुधरेगी स्थिति

सरकार में मेरे साथी मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानन्द भोक्ता तथा उपस्थित अन्य विधायकों द्वारा युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था. जबकि, हमारी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है. विगत महीने हमने 10 हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को ऑफर लेटर दिया और अब हजारीबाग में 11850 युवाओं को ऑफर लेटर मिला. इसमें 90 प्रतिशत युवा स्थानीय हैं.

स्थानीय युवाओं को विदेशों में भी नौकरी मिली

उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय रोजगार मेला में ऑफर लेटर प्राप्त करनेवाले मो शहबान को कतर की कंपनी कफू मैनेजमेंट सर्विस में काम करने का मौका मिला है. उसे कंपनी ने 27,392 रुपये का मासिक वेतन देने का ऑफर किया है. सबसे अधिक वेतन पानेवालों में मो कमरान खान को मॉडर्न पब्लिक स्कूल तिलैया कोडरमा ने 47 हजार रुपण् का मासिक वेतन दे रही है. इसके अलावा ग्रिजली विद्यालय जेजे तिलैया, कोडरमा में मो शफीक आलम को 30500 रुपये की मासिक वेतन का नौकरी मिला है. इसके अलावा विक्की कुमार, राजू बेदिया, रौशन यादव, पूनम कुमारी दास, राकेश राम, रोशनी कुमारी, पंकज कुमार, सलोनी कुमारी, प्रवीण कुमार, ममता कुमारी, गुडडू कुमार साहू, पम्मी कुमारी, मो कमरान खान, गौतम कुमार हाजरा, अनिता रजक, लीना सोरेन, मो शहनवाज, बालदेव सहिस, अजीत मुर्मू, संजना कुमारी, छोटका मरांडी, दिलीप मरांडी, चंपा कुमारी, शिवनाथ टुटू, चंदरी कुमारी को स्टेज पर बुलाकर समारोह में आलमगीर आलम व अन्य अतिथियों ने आफर लेटर दिये.

Exit mobile version