Loading election data...

राज्‍य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ : CM हेमंत सोरेन

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बाधित करने का प्रयास करने वाले के लिए 'जीरो टॉलरेंस' होगा.

By AmleshNandan Sinha | March 9, 2020 10:22 PM

रांची : मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बाधित करने का प्रयास करने वाले के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ होगा. मेरा आग्रह राज्यवासियों से होगा कि आप किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं. उत्तेजना युक्त भाषण न दें. राज्‍य में आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों को राज्‍य सरकार नहीं बख्‍शेगी.

रांची के एक होटल में एक कार्यक्रम के दौरान एक समुदाय के लोगों द्वारा दूसरे समुदाय के प्रति आपत्तिजनक शब्‍द के इस्‍तेमाल और उस समुदाय के बहिष्‍कार की शपथ लेने वाला वीडियो वायरल होने के बाद मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रकार के भाषण पर संज्ञान लिया है. झारखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि उचित समझे जाने पर कार्रवाई की जा सके.

उल्‍लेखनीय है कि मुख्यमंत्री को ट्विट कर वीडियो क्लिप के जरिए दिखाया गया कि राजधानी के एक होटल में एक संप्रदाय के लोगों द्वारा आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करते हुए उनका बहिष्‍कार करने की शपथ दिलायी गयी. ऐसा करना आपसी सद्भाव और भाईचारे को खराब करेगा. सरकार इसपर संज्ञान ले. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जांच का निर्देश पुलिस को दिया है.

Next Article

Exit mobile version