28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन की सुरक्षा में चूक, काफिले में फिर घुसा बाइक सवार

इस कारण सीएम की कार को भी रुकना पड़ा. तुंरत घायल बाइक सवार को सीएम के काफिले में तैनात पुलिसकर्मियों ने किनारे किया और डोरंडा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

रांची : एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में चूक हुई है. एक बाइक सवार सीएम के काफिले में आगे चल रहे वाहन से टकरा कर गिर गया और घायल हो गया. घटना गुरुवार दोपहर 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच डीपीएस स्कूल के पास हुई. उस वक्त मुख्यमंत्री सत्र के पूर्व विधानसभा में आयोजित बैठक से लौट रहे थे. बताया जाता है कि डीपीएस स्कूल के सामने वाले मोड़ से एक बाइक सवार बिना इंडिकेटर दिये निकला और सीएम काफिला में आगे चल रहे वाहन से टकरा कर गिर गया.

इस कारण सीएम की कार को भी रुकना पड़ा. तुंरत घायल बाइक सवार को सीएम के काफिले में तैनात पुलिसकर्मियों ने किनारे किया और डोरंडा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सीएम का काफिला गुजरने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उससे पूछताछ की गयी. यह तीसरी बार है जब सीएम की सुरक्षा में चूक हुई है. पहली बार वर्ष 2021 में ओरमांझी में युवती की सिर कटी लाश मिलने पर किशोरगंज पर विरोध कर रहे लोगों ने सीएम के काफिला पर हमला किया था. उस मामले में सुखदेवनगर थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी. प्रदर्शन करनेवाले एक संगठन के कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Also Read: ईडी के समक्ष हाजिर होने से सीएम हेमंत सोरेन का इनकार, कहा- समन भेज कर धूमिल की जा रही छवि

पिछले सप्ताह भी जाम में फंसे थे सीएम

पिछले सप्ताह भी सीएम का काफिला किशोरगंज चौक पर जाम फंस गया था. सीएम का काफिला मुक्तिधाम के समीप भारत माता चौक के आगे ही थोड़ी देर के लिए रुक गया. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने कहा था कि भीड़ अधिक थी. इसलिए थोड़ी देर के लिए काफिला धीरे हुआ था. सीएम जाम में नहीं फंसे थे.

कोट:

ट्रैफिक डीएसपी-2 कपींद्र उरांव तथा जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी जॉन मुर्मू से जांच करायी गयी. पता चला कि सीएम के काफिले से काफी आगे चलने वाले वाहन से बाइक सवार टकरा गया था. बाइक सवार बिना इंडीकेटर या बिना साइन के लेन चेंज कर रहा था, जिसके कारण उस वाहन से बाइक सवार टकरा कर गिर गया था. उसे तुरंत रोड से हटा दिया गया था.

कुमार गौरव, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें