झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजी चिट्ठी, नौवें समन का भेजा जवाब

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम फिर पूछताछ करेगी. इस बाबत ईडी ने पिछले दिनों उन्हें समन भेजा था. गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को जवाब भेजा गया है.

By Guru Swarup Mishra | January 25, 2024 5:08 PM
an image

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को चिट्ठी भेजी है. जमीन खरीद-बिक्री में हुई गड़बड़ी मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने नौवां समन जारी किया था. इसी का जवाब हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से एक डाकिया चिट्ठी लेकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा. ईडी को भेजी चिट्ठी में सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी व्यस्तता का हवाला दिया है. उन्होंने कहा है कि वह इस समन का जवाब बाद में देंगे. आपको बता दें कि 20 जनवरी को ईडी की टीम सीएम आवास पहुंची थी और हेमंत सोरेन से सात घंटे से अधिक पूछताछ की थी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

20 जनवरी को एक बार हो चुकी है पूछताछ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम फिर पूछताछ करेगी. इस बाबत ईडी ने पिछले दिनों उन्हें समन भेजा था. भेजे गए समन में ईडी ने मुख्यमंत्री से 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ की तारीख पूछी है. आपको बता दें कि 20 जनवरी को ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से सात घंटे से अधिक की पूछताछ की थी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए आठ समन भेजे गए थे. सात समन के बाद भी सीएम पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे. ईडी ने आठवें समन में पूछताछ की तारीख और जगह बताने को कहा. इसके बाद हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी का वक्त दिया था और मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ की जानकारी दी थी. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर किया समन, कहा-27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ की तारीख बताएं

जमीन घोटाले में एक बार हो चुकी है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने भूमि घोटाले से जुड़े कथित मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ की थी. पूछताछ सात घंटे से भी ज्यादा देर तक चली थी. दिन में 12 बजे के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (सीएमओ) पहुंची ईडी की टीम रात के साढ़े आठ बजे के बाद वहां से लौटी थी. ईडी की टीम के लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था. अब एक बार फिर ईडी उनसे पूछताछ करेगी.

Also Read: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ईडी के 8वें समन का जवाब, बताई पूछताछ की जगह, देखें VIDEO

सीएम हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं के प्रति जताया था आभार

ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि आपलोग इतनी देर तक मेरे समर्थन में जुटे रहे. इसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. आगे जो भी परीक्षा देनी पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं. हमने झारखंड लड़कर लिया है. हम झारखंड को इन भ्रष्टाचारियों के हाथ में कभी जाने नहीं देंगे. सरकार बहुत मुश्किल से बनी है. सरकार बनने के बाद से ही षड्यंत्र कर रही थी. राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ हमने इन षड्यंत्रों को नाकाम किया है. इनके पर को कुतरकर ही हम आगे बढ़ रहे हैं. अब उनके ताबूत में हम आखिरी कील ठोंकेंगे. मैं सभी कार्यकर्ताओं को इस जज्बे के लिए धन्यवाद देता हूं.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी का समन भेजे जाने का विरोध, साहिबगंज में चक्का जाम, जमकर नारेबाजी

Exit mobile version