Loading election data...

सोमवार को होगी आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, CM हेमंत सोरेन ने मांगे विभिन्न विभागों से सुझाव

jharkhand news: झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगा है. साथ ही राज्यवासियों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है. कहा कि बिना मास्क कोई घर से बाहर नहीं निकले. वहीं, बच्चों और बुजर्गों का विशेष ख्याल रखें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 7:55 PM

Jharkhand news: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हेमंत सरकार गंभीर है. सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी रोकथाम को लेकर विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं. आपकी सरकार, आपकी सुरक्षा के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है और साेमवार को प्रस्तावित आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख उचित फैसला लेगी.

साथ ही उन्होंने राज्य वासियों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. वहीं, कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा है. बिना मास्क पहने घरों से बाहर नहीं निकलने और घर के बुजुर्ग और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की अपील की है. कहा कि सरकार आपके साथ और आपके हित के लिए हमेशा खड़ी है.

सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की होगी बैठक

राज्य में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए राज्या राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक सोमवार (3 जनवरी, 2022) को होगी. रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से होनेवाली बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. इसमें राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में भीड़ इकट्ठा होने देने से रोकने की रणनीति तय की जायेगी. साथ ही लॉकडाउन का स्वरूप भी निर्धारित किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में नाइट कर्फ्यू व स्कूल-कॉलेज बंद करने की तैयारी, जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या दिये सुझाव

बैठक में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व युवाओं को संक्रमण से बचाने पर विशेष चर्चा की जायेगी. इसके लिए शिक्षण संस्थानों को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. इसके अलावा कार्यालयों समेत सार्वजनिक जगहों पर लोगों की संख्या नियंत्रित करने के लिए भी विचार कर फैसला लिया जायेगा.

स्वास्थ्य विभाग ने आपदा सचिव को पत्र लिखकर दिये कई सुझाव

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर आपदा प्राधिकार सचिव को कई सुझाव दिये हैं. इसके तहत जहां आगामी 15 जनवरी, 2022 तक नाइट कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया है. वहीं, स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने, मॉल में वैक्सीन के दोनों डोज लिये 25 फीसदी लोगों को आने की अनुमति देने, पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पुल, जिम बंद करने, सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने आदि का सुझाव दिया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version