सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर मिलीं शिकायतों पर लिया संज्ञान, रिम्स प्रबंधन को दिया मरीजों की बेहतर देखरेख का निर्देश

मुख्यमंत्री ने रिम्स प्रबंधन को दिया मरीजों की बेहतर देखरेख का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 11:49 PM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर मिलीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रिम्स प्रबंधन को मरीजों की बेहतर देखरेख का निर्देश दिया है. श्री सोरेन से शिकायत की गयी थी कि रिम्स के कोविड वार्ड में एक कोरोना एवं कैंसर पीड़ित मरीज बेड से नीचे गिर गया. घंटों गुहार लगाने के बाद भी उसकी मदद नहीं की गयी. मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को मामले में संज्ञान लेने को कहा. उन्होंने रिम्स प्रबंधन को इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होना सुनिश्चित करने को कहा.

एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री ने रिम्स प्रबंधन को गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के चगड़ी गांव निवासी दिलीप करमाली के संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ होने तक समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री को बताया गया था कि दिलीप करमाली की रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर है. इस कारण उनके दोनों पैर शिथिल हो गये हैं. रिम्स के चिकित्सकों ने दिलीप को एडमिट करने से इनकार कर दिया है. उसके घरवाले निजी अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ हैं. इस मामले में भी श्री सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version