15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन 12 अक्टूबर को गिरिडीह से करेंगे ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत

सीएम हेमंत सोरेन 12 अक्टूबर को गिरिडीह से 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले. इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए पिछले वर्ष सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया था.

Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 12 अक्टूबर को गिरिडीह से ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. राज्य सरकार का प्रयास रहा है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले. इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए पिछले वर्ष सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूरे राज्य में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया था.

99 फीसदी मामलों का हुआ था निष्पादन

पिछले वर्ष आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में हर जिले में रोजाना कम से कम चार से पांच पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम भी आये थे. लोगों को उनका हक-अधिकार प्राप्त हुआ था. इस अभियान में कुल 6,867 शिविर, कुल 35.94 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35.53 लाख आवेदन निष्पादित हुए. फिलहाल 42 हजार आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं. इस दौरान करीब 99 प्रतिशत मामलों का निष्पादन हुआ था.

Also Read: Chhath Puja 2022: झारखंड के नारायणपुर में बांस से बनी सूप-डलिया की बिहार, UP व बंगाल में है अच्छी डिमांड

छुटे हुए लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य

एक बार फिर से राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. यह दूसरा चरण उन व्यक्तियों को समर्पित होगा, जो पूर्व के अभियान में योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे. ऐसे छुटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए एक बार फिर सरकार लोगों के द्वार आएगी. 12 अक्टूबर से यह महाअभियान शुरू होगा. अभियान दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा. इसमें उन पंचायतों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी, जहां पिछले वर्ष किसी वजह से शिविर नहीं लग पाया था.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में सरकार व हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बहाल नहीं किए जा रहे हटाए गए संगीत शिक्षक

समस्याओं का समाधान और परिसंपत्तियों का होगा वितरण

अभियान के जरिए सरकार की योजनाएं जैसे सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री दो चरणों में विभिन्न जिलों में आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें