15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची को दी वीर कुंवर सिंह पार्क की सौगात, किया प्रतिमा का अनावरण

रांची के हरमू स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमर वीर शहीद बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन भी किया. इस कार्यक्रम में उन्हें पगड़ी पहनाकर और तलवार देकर सम्मानित किया गया.

रांची के हरमू स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमर वीर शहीद बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन भी किया. साथ ही कई अन्य नेता भी वहां मौजूद थे. हटिया विधायक नवीन जयसवाल, विधायक सरयू राय, विधायक कुमार जयमंगल सिंह और विधायक कमलेश सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में उन्हें पगड़ी पहनाकर और तलवार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया.

पार्क में वीर कुंवर सिंह की पूरी जीवनी होगी

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह के पार्क का निर्माण एक अच्छी सोच को दर्शाता है. पर्यावरण के प्रति संवेदना को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि शहीद बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर पार्क का नामकरण और प्रतिमा का अनावरण से उनके पूरे इतिहास को दर्शाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शहर के कंक्रीट जंगलों के बीच पेड़-पौधों और पार्कों की अपनी महत्ता होती है. शहर हरा-भरा रहे, इसके लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं.

Also Read: VIDEO : Ranchi से Patna…इन खतरों से बचकर चलिए, जानलेवा है ये चार ब्लैक स्पॉट

हरमू इलाके से हमारा पुराना नाता – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा की हरमू इलाके से हमारा पुराना नाता रहा है. मैं यहां रहा भी हूं और यहां का मतदाता भी हूं. ऐसे में यहां हो रहे बदलाव को देखता भी आ रहा हूं. इसी क्रम में वर्ष 2012-13 में जब नगर विकास मंत्री था, तो यहां के छोटे- बड़े मैदानों को सुसज्जित करने की योजना बनाई थी. लेकिन, सरकार से अलग होने के बाद यह योजना अधूरी रह गई. पुनः जब हमारी सरकार बनी तो मैंने अपनी इस योजना को हकीकत रूप देने का कार्य शुरू किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आज यह पार्क हरमू वासियों को समर्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें