झारखंड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण का सीएम हेमंत सोरेन ने किया स्वागत, रमेश बैस के बारे में कही ये बात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्वागत और अभिनंदन किया है. मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट करके नये राज्यपाल का स्वागत किया. हेमंत सोरेन आगे लिखते हैं, ‘महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर रमेश बैस जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’

By Mithilesh Jha | February 12, 2023 4:15 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्वागत और अभिनंदन किया है. मुख्यमंत्री ने रविवार को ट्वीट करके नये राज्यपाल का स्वागत किया. श्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा, ‘झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जी को राज्य की जनता की ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. झारखंड की वीर भूमि पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.’

मुख्यमंत्री ने झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाये जाने पर उन्हें भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीपी राधाकृष्णन के स्वागत में किये गये ट्वीट में ही हेमंत सोरेन आगे लिखते हैं, ‘महाराष्ट्र राज्य का राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर रमेश बैस जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’

12 राज्यों के राज्यपाल बदले

उल्लेखनीय है कि आज ही एक दर्जन राज्यों के राज्यपाल और लद्दाख के उपराज्यपाल को बदल दिया गया. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं, तमिलनाडु के पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. वह तमिलनाडु के सबसे सीनियर और सम्मानित नेताओं में एक हैं.

Also Read: Jharkhand New Governor: कौन हैं CP राधाकृष्णन? जिन्हें बनाया गया झारखंड का नया राज्यपाल

पांच दशक तक संघ और जनसंघ से जुड़े रहे सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन करीब 5 दशक तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और जनसंघ से जुड़े रहे.महज 16 साल की उम्र में वह आरएसएस से जुड़ गये थे. इसके बाद जनसंघ के लिए भी काम किया. वर्ष 2014 में पहली बार उन्हें कोयम्बटूर लोकसभा सीट से टिकट मिला. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें 3.89 लाख से अधिक वोट मिले.

2014 में लड़ा था लोकसभा चुनाव

वर्ष 2014 में दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु की दो बड़ी पार्टियों द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) और अन्नाद्रमुक मुन्नेत्र कषगम (एआईडीएमके) में से किसी भी पार्टी के साथ भाजपा का गठबंधन नहीं हुआ था. बावजूद इसके सीपी राधाकृष्णन कोयम्बटूर लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version