16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने कब होंगे हाजिर, समन के बाद पत्र लिखकर दिया जवाब

सीएम ने ईडी को पत्र लिख कर पूछताछ के लिए हाजिर होने से इनकार किया. उनकी ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. वह सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर फैसले के बाद ही पूछताछ के लिए हाजिर होने के मुद्दे पर विचार करेंगे.

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट पिटीशन के फैसले के बाद ही पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर होने के मुद्दे पर फैसला करेंगे. मुख्यमंत्री की ओर से नौ सितंबर को इससे संबंधित लिखित सूचना इडी कार्यालय को भेजी गयी. मुख्यमंत्री के इस पत्र के बाद ईडी ने आगे की कार्रवाई पर तत्काल कोई फैसला नहीं किया है.

9 सितंबर को सीएम को ईडी के सामने होना था हाजिर

ईडी ने जमीन खरीद-बिक्री मामले में मुख्यमंत्री को तीसरा समन भेज कर पूछताछ के लिए नौ सितंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था. हालांकि, मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं गये. वह जी-20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने के लिए अपने दिल्ली रवाना हो गये. उनके साथ पिता सांसद शिबू सोरेन भी दिल्ली गये हैं.

– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से लिखित सूचना इडी कार्यालय को भेजी गयी, विशेष विमान से पिता संग सीएम हेमंत गये दिल्ली

– राष्ट्रपति की ओर से आयोजित भोज में शामिल होेने हेमंत सोरेन गये दिल्ली, साथ में पिता शिबू सोरेन भी थे

– जमीन खरीद बिक्री मामले में इडी ने तीसरा समन भेज नौ सितंबर को हाजिर होने को कहा था

सीएम ने ईडी से समन वापस लेने का किया था आग्रह

सीएम ने ईडी को पत्र लिख कर पूछताछ के लिए हाजिर होने से इनकार किया. उनकी ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है. वह सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट याचिका पर कोर्ट के फैसले के बाद ही पूछताछ के लिए हाजिर होने के मुद्दे पर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री ने जमीन मामले में पूछताछ के लिए जारी पहले समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उसे वापस लेने का अनुरोध ईडी से किया था. साथ ही समन वापस नहीं लेने की स्थिति में कानूनी रास्ता अपनाने की बात कही थी. लेकिन ईडी ने समन वापस लेने से इनकार करते हुए दूसरा समन जारी कर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया था.

सीएम ने 23 अगस्त को दायर की थी रिट पिटीशन

मुख्यमंत्री ने 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर इडी की कार्रवाई को चुनौती दी. साथ ही न्यायालय से समन को स्थगित करने या पीड़क कार्रवाई नहीं करने का निर्देश देने का अनुरोध किया. लेकिन पिटीशन की शीघ्र सुनवाई के लिए कोर्ट से अनुरोध नहीं किये जाने की वजह से इडी ने तीसरा समन जारी कर नौ सितंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था.

Also Read: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे CM हेमंत, दिल्ली में राष्ट्रपति के साथ करेंगे डिनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें