CM हेमंत सोरेन रांची में करेंगे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास, इसके निर्माण से यह होगा लाभ
झारखंड को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मिलने जा रहा है. इसके निर्माण होने के साथ ही राज्य से निर्यात आधारित कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. इसके निर्माण के लिए आज सीएम हेमंत सोरेन शिलान्यास रखेंगे. इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण एचइसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में होगा. शिलान्यास कार्यक्रम दिन के एक होगा.
Ranchi News: झारखंड को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मिलने जा रहा है. इसके निर्माण होने के साथ ही राज्य से निर्यात आधारित कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. इसके निर्माण के लिए आज सीएम हेमंत सोरेन शिलान्यास रखेंगे. इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण एचइसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में होगा. शिलान्यास कार्यक्रम दिन के एक होगा.
44 करोड़ से अधिक रुपये होंगे खर्च
रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण में जुडको परियोजना के निष्पादन के लिए एक तकनीकी और कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा़ वहीं इसका निर्माण उद्योग विभाग की ओर से किया जा रहा है. इसके बनाने में 44 करोड़ 22 लाख 52 हजार 415 रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं इसे 24 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताते चलें कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण के लिए कंपनी चयन के टेंडर में चार कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
Also Read: Jharkhand News: नियमों की अनदेखी करने वाले विवि की मान्यता होगी रद्द, राज्यपाल रमेश बैस ने दिया निर्देश
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निर्माण यह होगा लाभ
दो साल की अवधि में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के भवन का निर्माण हो जाने के बाद इस भवन से निर्यात आधारित उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही कौशल उन्नयन और बड़े निवेश का अवसर बनेगा. इसके निर्माण से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं भुगतान की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा.
भारत सरकार की मिल चुकी है मान्यता
इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को भारत सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है. वर्ल्ड सेंटर के इस बनने जा रहे भवन में अंतरराष्ट्रीय कारोबार से संबंधित सारी सुविधाएं मिलेंगी. यहां विदेश व्यापार महानिदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय और भारतीय निर्यात परिसंघ से जुड़े कार्यालय भी होंगे. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयात-निर्यात से जुड़ी कंपनियों के कार्यालय होंगे. साथ ही सेमिनार व प्रदर्शनी के लिए हॉल भी होंगे, जहां निर्यात करनेवाली वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगायी जा सकेगी. यहां करेंसी एक्सचेंज से लेकर मनी ट्रांसफर तक की सुविधाएं भी मिल सकती हैं. इसके अलावा एयर कार्गो, शिप कंटेनर और निर्यात प्रबंधन की दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी.