15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लोन मिलने में आ रहीं बाधाएं दूर करेंगे: CM हेमंत सोरेन

सीएनटी और एसपीटी एक्ट के कारण कई जरूरतमंदों को बैंक से लोन नहीं मिल पाता है. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार कार्य कर रही है. सरकार और बैंकिंग सेक्टर के लोगों के संयुक्त प्रयास से जनकल्याणकरी योजनाओं को वृहद् रूप दिया जा रहा है. ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने कहीं.

Ranchi news: हमें जनजातियों की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. नयी पीढ़ी को शिक्षा की ओर अग्रसर करना है, जिससे उन्हें सक्षम बनाया जा सके. सीएनटी और एसपीटी एक्ट के कारण कई जरूरतमंदों को बैंक से लोन नहीं मिल पाता है. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार कार्य कर रही है. सरकार और बैंकिंग सेक्टर के लोगों के संयुक्त प्रयास से जनकल्याणकरी योजनाओं को वृहद् रूप दिया जा रहा है. ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने कहीं. वह शनिवार को जमशेदपुर, धतकीडीह के अर्बन कम्युनिटी हॉल में आयोजित ऑल इंडिया सेंट्रल बैंक एंप्लॉय वेलफेयर सोसाइटी के दूसरे फाउंडेशन डे और वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया.

स्वरोजगार पर देना है विशेष ध्यान

मौके पर सीएम ने कहा कि आनेवाले समय में बैंको के मर्ज होने और निजीकरण के कारण नौकरियों की संख्या घटती जा रही है, ऐसे में हमें स्वरोजगार की ओर विशेष ध्यान देना है. सीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के जरिये सरकार शोषित और वंचित समाज के युवाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान कर रही है.

Also Read: National Lok Adalat 2022 : झारखंड हाईकोर्ट में 160 मामले निबटे, 33 आश्रितों को अनुकंपा पर मिली नौकरी

आदिवासी जनजाति व पिछड़े को लाभान्वित करने प्रयास

सीएम ने कहा कि सोसाइटी बैंक में चल रही योजनाओं से आदिवासी जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास करे. हमें विकास के पैमानों को गति देनी है. खेतीबाड़ी से जुड़े किसान भाइयों को लोन लेने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार उनका गारंटर बन रही है. बैंक में जब ऐसे ग्रामीण किसान लोन के लिए आते हैं, तो उन्हें हर संभव मदद की आवश्यकता होती है. ऐसी स्थिति में बैंकर्स उन सभी जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें. उन्होंने बैंकर्स ग्रुप को ट्राइबल उद्यमियों के संगठन टीआइसीसीआइ के युवा उद्यमियों के साथ सामंजस्य बनाकर उन्हें मदद करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें