Jharkhand News: 24 मार्च को CM हेमंत सोरेन करेंगे स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत, भेजा जायेगा प्रचार वाहन
स्वस्थ बच्चे-2022 अभियान 24 मार्च से शुरू होगा. अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. अभियान की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी उपायुक्त को पत्र लिखा है. लॉकडाउन के बाद सात मार्च से राज्य में पूरी तरह से विद्यालय खुल गया है.
स्वच्छ विद्यालय : स्वस्थ बच्चे-2022 अभियान 24 मार्च से शुरू होगा. अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. अभियान की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी उपायुक्त को पत्र लिखा है. मुख्य सचिव द्वारा जिलों को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन के बाद सात मार्च से राज्य में पूरी तरह से विद्यालय खुल गया है.
अपनी स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास की स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है. ऐसे में यह आवश्यक है कि स्वच्छता संबंधी आदतों को क्रियाकलापों एवं कार्यक्रमों को व्यापक रूप प्रचारित-प्रसारित किया जाये. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 24 मार्च को राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ्य बच्चे अभियान शुरू किया जा रहा है.
अभियान की रूपरेखा
24 मार्च : स्वच्छता पर आधारित शिक्षकों के द्वारा विशेष कक्षा का आयोजन, सामूहिक रूप से मध्याह्न भोजन के पूर्व हाथ धोने का अभ्यास
25 मार्च : विद्यालय परिसर की विशेष साफ-सफाई
26 मार्च: विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं का आकलन करना, विद्यालय में पेयजल एवं शौचालय से संबंधित समस्याओं का पहचान करना
28 मार्च: विद्यालय प्रबंधन समिति की विशेष बैठक कर स्वच्छ विद्यालय के कार्ययोजना तैयार करना.
29 मार्च: पेयजल संबंधित मुद्दों की पहचान कर संबंधित पदाधिकारियों को प्रेषित करना, ठोस कचरा के सही निस्तारण के लिए गढ़ा तैयार करना. स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करना.
30 मार्च: स्वच्छता पर आधारित दीवाल लेखन, पेंटिग, स्लोगन. विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना.
इसके तहत 24 से 30 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. अभियान को लेकर 15 मार्च को राज्य स्तरीय, 16 मार्च को जिला स्तरीय, 21 व 22 मार्च को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद 24 से 30 मार्च तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.
जिलों में भेजा जायेगा प्रचार वाहन: अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए जिलों के लिए प्रचार वाहन भेजा जायेगा. इसमें अलग-अलग तिथियों को होने वाली गतिविधियों का जानकारी दी जायेगी. अभियान में विद्यालय के बच्चे, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, सरस्वती वाहिनी की सदस्य, मुखिया, पंचायती राज के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत ग्रामीणों को शामिल करने को कहा गया है.
Posted by: Pritish Sahay