23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: बूढ़ा पहाड़ पर CM हेमंत सोरेन का दौरा आज, ग्रामीणों के साथ करेंगे संवाद

CM हेमंत सोरेन का आज लातेहार दौरा पर रहेंगे. दरअसल, लातेहार के बूढ़ा पहाड़ जाकर आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.

CM Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज यानी 27 जनवरी को लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पहुंचेगे. बूढ़ा पहाड़ जाकर आसपास के इलाके में रहने वाले ग्रामीणों से संवाद करेंगे. इस दौरान वे उनकी समस्याओं का समाधान करने पर भी चर्चा करेंगे. ऐसा पहली बार है जब राज्य का कोई सीएम नक्सलियों के गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ में पहुंचेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन के जरिये निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही सीएम के आगमन को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. कोबरा और CRPF ने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई है.

कई लोग रहेंगे मौजूद

बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन बूढ़ा पहाड़ पर लगभग 3 घंटा रुकेंगे. इस दौरान हेमंत सोरेन इलाके के लिये कई विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे. इसके अलावा नक्सल मुक्त होने की भी घोषणा करेंगे. यह दौरा बहुत ही खास है. मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद होंगे.

Also Read: Naxal Attack: कोल्हान में एक बार फिर नक्सली हमला, घायल SI को एयरलिफ्ट कर भेजा रांची
बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से साल 2022 के 18 अगस्त से बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया जा रहा है. दरअसल, इस इलाके को भाकपा माओवादियों का कमांड सेंटर माना जाता था. यह माओवादियों का बैठक करने का क्षेत्र ही नहीं प्रशिक्षण का केंद्र भी था और यहीं से नक्सलियों की तरफ से आसपास के ग्रामीणों के बीच प्रचार सामग्रियों का वितरण किया जाता था. मुख्यमंत्री अपनी मौजूदगी के साथ ही ऐलान कर देंगे कि यह इलाका अब पूरी तरह से नक्सल मुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें