झारखंड के इन मेडिकल कॉलेजों में नए एडमिशन पर रोक मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा पत्र, नेशनल मेडिकल काउंसिल से किया ये आग्रह
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि झारखंड के हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नए प्रवेश को रोकने के फैसले पर फिर से विचार किया जाए. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के जरिए आग्रह किया है कि इस फैसले पर एक बार फिर से विचार किया जाए. आपको बता दें कि हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में नये एडमिशन पर रोक लगा दी गयी है.
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि झारखंड के हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नए प्रवेश को रोकने के फैसले पर फिर से विचार किया जाए. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के जरिए आग्रह किया है कि इस फैसले पर एक बार फिर से विचार किया जाए. आपको बता दें कि हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में नये एडमिशन पर रोक लगा दी गयी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड के हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नए प्रवेश को रोकने के फैसले को लेकर पिछले महीने भी पुनर्विचार से संबंधित आग्रह पत्र नेशनल मेडिकल काउंसिल को भेजा गया था. एक बार फिर पत्र लिखकर नेशनल मेडिकल काउंसिल से अपने रोक के फैसले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया गया है. छात्रों के भविष्य का हवाला देते हुए उन्होंने अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है.
Further to my previous appeal to #NMC to reconsider decision to stop fresh admission of students in the 3 Medical Colleges of Hazaribagh, Palamu and Dumka, I have spoken to Union Health Minister @drharshvardhan'ji & requested him to take timely consideration for students future. https://t.co/Hm3jVtaRiX pic.twitter.com/H4T3bEw96p
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 3, 2020
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए कहा है कि हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में नये एडमिशन पर लगी रोक हटाने के लिए न सिर्फ नेशनल मेडिकल काउंसिल से आग्रह कर रहे हैं, बल्कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी उन्होंने आग्रह किया है. वे झारखण्ड के छात्रों के भविष्य के लिए ससमय विचार करने का अनुरोध कर चुके हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra