झारखंड के इन मेडिकल कॉलेजों में नए एडमिशन पर रोक मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा पत्र, नेशनल मेडिकल काउंसिल से किया ये आग्रह

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि झारखंड के हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नए प्रवेश को रोकने के फैसले पर फिर से विचार किया जाए. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के जरिए आग्रह किया है कि इस फैसले पर एक बार फिर से विचार किया जाए. आपको बता दें कि हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में नये एडमिशन पर रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 12:23 PM
an image

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि झारखंड के हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नए प्रवेश को रोकने के फैसले पर फिर से विचार किया जाए. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी के जरिए आग्रह किया है कि इस फैसले पर एक बार फिर से विचार किया जाए. आपको बता दें कि हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में नये एडमिशन पर रोक लगा दी गयी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड के हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नए प्रवेश को रोकने के फैसले को लेकर पिछले महीने भी पुनर्विचार से संबंधित आग्रह पत्र नेशनल मेडिकल काउंसिल को भेजा गया था. एक बार फिर पत्र लिखकर नेशनल मेडिकल काउंसिल से अपने रोक के फैसले पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया गया है. छात्रों के भविष्य का हवाला देते हुए उन्होंने अपने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है.


Also Read: झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को धमकी देने वाले जल्द होंगे गिरफ्त में, पुलिस को मिले अहम सुराग

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए कहा है कि हजारीबाग, पलामू और दुमका मेडिकल कॉलेजों में नये एडमिशन पर लगी रोक हटाने के लिए न सिर्फ नेशनल मेडिकल काउंसिल से आग्रह कर रहे हैं, बल्कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी उन्होंने आग्रह किया है. वे झारखण्ड के छात्रों के भविष्य के लिए ससमय विचार करने का अनुरोध कर चुके हैं.

Also Read: शादी की शर्त पर अदालत से मिली जमानत, अब शादी से मुकरा, न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता, पढ़िए पूरा मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version