16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी को लिखा पत्र, यूक्रेन से झारखंड के 180 छात्रों समेत अन्य की वापसी पर जताया आभार

यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी पर सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया. साथ ही उच्च शिक्षा को जारी रखने के लिए पीएम मोदी से संबंधित मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह भी किया है.

Jharkhand news: यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी पर सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आभार जताया. साथ ही मेडिकल छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए संबंधित मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह भी किया है. यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण झारखंड के 180 छात्रों की भी सकुशल वापसी हुई है.

ईमानदारी प्रयासों की सराहना

इस मामले में सीएम श्री सोरेन ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी सुनिश्चित करने के उनके ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और उनसे संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है, ताकि ऐसे छात्रों को भारत में उच्च शिक्षा पूरी करने में सक्षम बनाया जा सके.

छात्रों को सता रहा असुरक्षित भविष्य का डर

पीएम को लिखे पत्र में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के कारण वहां से लौटे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. अब सुरक्षित घर वापसी के बाद इन छात्रों को असुरक्षित भविष्य का डर सता रहा है. निकट भविष्य में इनके यूक्रेन वापस लौटने की संभावना नहीं है. ऐसी स्थिति में इन छात्रों की उच्च शिक्षा भारत में ही हो, इसको लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित मंत्रालय को देने का आग्रह किया है.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने ED की कार्रवाई को बताया गीदड़ भभकी, बोले- किसी तरह सत्ता पाने की जुगत में लगी है BJP

पीएम मोदी से आग्रह

साथ ही सीएम श्री सोरेन ने लिखा कि संसद के पिछले सत्र और सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इन छात्रों की अधूरी पढ़ाई को जारी रखने की व्यवस्था करने की बात कही गयी थी. लेकिन, अबतक ना तो केंद्र सरकार की ओर से और ना ही नेशनल मेडिकल कॉलेज की ओर से कोई निश्चित निर्देश मिला है. इस कारण पीएम मोदी से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि इन छात्रों की उच्च शिक्षा भारत में ही हो, इसको लेकर संबंधित मंत्रालय को आवश्यक निर्देश दिया जाए.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें