Loading election data...

श्रमिकों से CM हेमंत सोरेन की अपील, कोई भी पैदल अपने गंतव्य को ना जाए, घर तक पहुंचायेगी सरकार

उत्तर प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में मजदूरों की मौत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजदूरों से अपील की है कि को कोई भी अपने गंतव्य की ओर पैदल ना जाए. सरकार उनको घर भेजने की व्यवस्था करेगी. ऐसे लोगों का समूह बनाकर उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.

By AmleshNandan Sinha | May 16, 2020 4:06 PM

रांची : उत्तर प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में मजदूरों की मौत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजदूरों से अपील की है कि को कोई भी अपने गंतव्य की ओर पैदल ना जाए. सरकार उनको घर भेजने की व्यवस्था करेगी. ऐसे लोगों का समूह बनाकर उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.

Also Read: यूपी में 24 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, मृतकों में सबसे ज्यादा झारखंड के, बिहार और बंगाल के मजदूरो की भी गयी जान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला के अधिकारी एवं झारखंड पुलिस यह सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति चाहे वो झारखंड का हो या दूसरे राज्य का झारखंड में पैदल अपने गंतव्य की ओर ना जाये. सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ ऐसे सभी लोगों की पूरी देखभाल करते हुए समूह बनाकर उनकी स्वास्थ्य जांच करवाएं और बसों व अन्य बड़े वाहनों द्वारा उनके गंतव्य तक उन्हें सुरक्षित पहुंचाएं.

उन्होंने कहा कि अन्य राज्य के प्रवासियों का भी पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें उनके गृह राज्य के नोडल पदाधिकारी से संपर्क कर सुरक्षित भेजने का प्रबंध करें. झारखखंड की सीमा में किसी भी श्रमिक को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखना हमारा कर्त्तव्य है. ऐसी विपदा की घड़ी में हमे मानवता का परिचय देते हुए संवेदनशील बनना होगा.

डीजीपी ने सभी जिला के अधिकारियों को दिया निर्देश

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने सभी पुलिस अधीक्षक/ वरीय पुलिस अधीक्षक को अपने उपायुक्तों से समन्वय स्थापित कर निर्देशों का अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी. लॉकडाउन के बीच ये मजदूर एक ट्रक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि औरैया के पास इनकी ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गयी. हुए हादसे में जिन 24 लोगों की मौत हुई है उनमें 7 झारखंड, 4 बंगाल और एक बिहार के रहने वाले थे. बाकी की पहचान की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version