रांची : झारखंड के प्रवासी मजदूर अब हवाई जहाज से भी वापस आयेंगे. गुरुवार की सुबह 8:15 बजे एयर एशिया की फ्लाइट से झारखंड के 180 प्रवासी मजदूर मुंबई से रांची पहुंचेंगे. प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से घर वापसी के इस कार्य में एलुमनाई नेटवर्क ऑफ नेशनल लॉ स्कूल, बेंगलुरु द्वारा किये गये सहयोग को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सराहा है.
Also Read: कोरेंटिन में रह रहे प्रवासी श्रमिकों ने बदल दी झारखंड के एक स्कूल की सूरत
मालूम हो कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने झारखंड के बाहर रह रहे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. ट्रेन से प्रवासी मजदूरों के आने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी, तो प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से भी लाया जायेगा.
हवाई जहाज से प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने केंद्र सरकार से कई बार समन्वय भी स्थापित किया. उन्होंने पत्र के माध्यम से झारखंड के प्रवासी मजदूरों के हित के लिए केंद्र सरकार से आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि राज्य के कई प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हैं, उन्हें ट्रेन एवं बस के माध्यम से घर वापस लाना काफी कठिन हो रहा है. उन सभी जगहों से स्पेशल फ्लाइट के माध्यम से उन्हें रांची लाया जा सके. फ्लाइट से मजदूरों को घर वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से भी पत्र के माध्यम से आग्रह किया था.
Also Read: बेतला नेशनल पार्क में तीन बायसन की मौत के बाद संक्रमण रोकने के लिए मवेशियों का किया जा रहा टीकाकरण
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जहां एक ओर झारखंड में रह रहे जरुरतमंदों के रहने व खाने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं राज्य के बाहर फंसे लोगों के घर वापसी के हरसंभव प्रयास भी किये जा रहे हैं. साथ ही सरकार वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में भी कार्य तेजी से कर रही है.