Jharkhand News: आठ दिसंबर से CM हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा होगी शुरू, इन जिलों का करेंगे दौरा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 8 दिसंबर को खतियानी जोहार यात्रा (Khatiyani Johar Yatra) का शुभारंभ करेंगे. इसकी शुरुआत गढ़वा से होगी. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2022 7:47 AM
an image

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन आठ दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरुआत गढ़वा से होगी. पहले चरण में आठ से 16 दिसंबर तक यात्रा निकलेगी, जो छह जिलों में जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री सभी जिलों में एक-एक दिन रुकेंगे भी. इसके अलावा जिले की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वह एक साथ दो जिलों की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही बजट की राशि कितना खर्च हुआ. आगामी बजट में जिले को क्या चाहिए, इसका भी ख्याल रखा जायेगा. रात्रि विश्राम की भी योजना है. इस दौरान यूपीए घटक दल के नेता भी मौजूद रहेंगे. राज्य समन्वय समिति के सदस्य सह झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि झामुमो द्वारा इसका खाका खींच लिया गया है. 2019 में चुनाव के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की संघर्ष यात्रा का आयोजन किया गया था.

29 को पूरा होगा तीन वर्ष का कार्यकाल

हाल के दिनों में ईडी द्वारा पूछताछ के बाद सीएम आवास के बाहर ही समर्थक जुटने लगे थे, जिस कारण मुख्यमंत्री को सड़क पर आकर उनका आभार जताना पड़ा. पांडेय ने कहा कि भारी संख्या में अभी कार्यकर्ता रांची आना चाहते हैं, लेकिन अब उन्हें रोक दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यकर्ताओं को रांची आने में परेशानी हो सकती है, इसलिए वह खुद कार्यकर्ताओं के पास जायेंगे. उनका आभार जतायेंगे. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन वर्ष का कार्यकाल भी पूरा करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: भू-अर्जन पदाधिकारी लक्खी चरण बास्के को मिली जमानत, 76 लाख रुपये मुआवजा गबन का है आरोप

पांडेय ने कहा कि जिलों से जो रिपोर्ट आ रही है, उसके अनुसार, आम जनता व कार्यकर्ता बेसब्री से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व में भी जनता से संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा था. अब वह जनता के बीच जाकर फिर सारी बातों को स्पष्ट करेंगे. केंद्र द्वारा की जा रही साजिश की जानकारी देंगे. मंत्री व विधायक भी रहेंगे.

पहला चरण 16 को होगा समाप्त

पांडेय ने बताया कि आठ से 16 दिसंबर तक पहला चरण चलेगा. 16 दिसंबर को देवघर में आमसभा के बाद पहला चरण समाप्त होगा. दूसरे चरण की घोषणा शीतकालीन सत्र के बाद की जायेगी. यह यात्रा फरवरी 2023 तक चलती रहेगी.

पहले चरण की मुख्यमंत्री की यात्रा

  • 8 दिसंबर- गढ़वा

  • 9 दिसंबर – पलामू

  • 12 दिसंबर – गुमला

  • 13 दिसंबर – लोहरदगा

  • 15 दिसंबर – गोड्डा

  • 16 दिसंबर – देवघर

Exit mobile version