26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन की देवघर व जामताड़ा के किसानों को 484.35 करोड़ की सौगात, इस सिंचाई योजना से बदलेगी तकदीर

झारखंड के देवघर एवं जामताड़ा जिले की सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास नौ अक्टूबर को होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर जिले के सारठ प्रखंड के सिकटिया गांव में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे.

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन द्वारा 13,164 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए नौ अक्टूबर को मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री देवघर एवं जामताड़ा जिलान्तर्गत सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. 27 पंचायत की 1,11,174 आबादी को इससे लाभ होगा. सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप देवघर और जामताड़ा जिले के चार प्रखंडों की 27 पंचायतों में निवास करने वाले 1,11,174 आबादी को लाभ होगा. इसमें 13,930 अनूसूचित जाति एवं 26, 346 अनूसूचित जनजाति के लोग भी निवास करते हैं. योजना से सारठ प्रखंड के 06, करों प्रखंड के 06, विद्यासागर प्रखंड के 12 और जामताड़ा प्रखंड की 03 पंचायतों के किसानों को लाभ होगा. योजना का कार्य तीन वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है. आपको बता दें कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका जिला अंतर्गत मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेगा लिफ्ट योजना का निर्माण प्रारंभ कराया गया है. इससे 22 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.

मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना को जानिए

देवघर और जामताड़ा जिले के सारठ, करो, विद्यासागर एवं जामताड़ा प्रखंड में नदी तल से अधिक ऊंचाई पर खेती योग्य भूमि में पारंपरिक नहर प्रणाली से सिंचाई संभव नहीं होने एवं इस प्रणाली में खेती योग्य भूमि का बहुत ज्यादा भू -अर्जन के कारण भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से जल लिफ्ट कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना तैयार की गयी है. इसके जरिए पंपिंग के लिए जल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिकटिया ग्राम के समीप अवस्थित अजय बराज के अपस्ट्रीम से पंप मोटर से जल पाइपलाइन के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में चकवार सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. प्रस्तावित पटवन क्षेत्र में मुख्य रूप से धान के अतिरिक्त सरसों, मूंग, गेहूं एवं मक्का की खेती भी संभव हो सकेगी. खेती एवं पशुओं को पानी उपलब्ध कराने के उदेश्य से अधिक वर्षा होने और खेतों में जल की जरूरत सीमित होने की स्थिति में पानी को स्थानांतरित कर नजदीक के तालाबों को भरने का प्रावधान किया गया है, ताकि ग्रामीणों को तालाबों के माध्यम से हमेशा जल मिल सके.

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में बोले सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सैनिक व रिटायर्ड पुलिस इस कारण नहीं बनते SPO

सीएम हेमंत सोरेन 484.35 करोड़ रुपए की योजना का करेंगे शिलान्यास

झारखंड के देवघर एवं जामताड़ा जिले की सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास नौ अक्टूबर को होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर जिले के सारठ प्रखंड के सिकटिया गांव में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. इस योजना का निर्माण 484.35 करोड़ रुपए से होगा. शिलान्यास समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Also Read: PHOTOS: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदि महोत्सव का किया शुभारंभ, जमशेदपुर में उतरा मिनी भारत

चार प्रखंडों की 27 पंचायतों के किसानों को होगा लाभ

सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप देवघर और जामताड़ा जिले के चार प्रखंडों की 27 पंचायतों में निवास करने वाले 1,11,174 आबादी को लाभ होगा. इसमें 13,930 अनूसूचित जाति एवं 26, 346 अनूसूचित जनजाति के लोग भी निवास करते हैं. योजना से सारठ प्रखंड के 06, करों प्रखंड के 06, विद्यासागर प्रखंड के 12 और जामताड़ा प्रखंड की 03 पंचायतों के किसानों को लाभ होगा. योजना का कार्य तीन वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है.

Also Read: शहीद-ए-आजम के पोते को झारखंड बुलाकर इस विधायक ने अपने पोते का नाम रखा भगत सिंह, इनकी प्रतिमा का हुआ अनावरण

दुमका में मेगा लिफ्ट योजना का निर्माण हो चुका है शुरू

इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दुमका जिला अंतर्गत मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेगा लिफ्ट योजना का निर्माण प्रारंभ कराया गया है. इससे 22 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.

Also Read: झारखंड: I.N.D.I.A गठबंधन का नौ अक्टूबर को राजभवन मार्च, CPI नेता महेंद्र पाठक बोले, देश में है अघोषित आपातकाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें