CM हेमंत ने गुरुजी शिबू सोरेन से लिया आशीर्वाद, राज्यपाल रमेश बैस से भेंट कर गये दिल्ली

झारखंड कैबिनेट से 1932 के खतियान आधारित झारखंड के स्थानीय निवासी की परिभाषा एवं पहचान के लिए विधेयक, 2022 के गठन की स्वीकृति दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पारित होने की जानकारी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को सीएम हेमंत ने दिया. वहीं, राज्यपाल रमेश बैस से भी सीएम ने मुलाकात की.

By Samir Ranjan | September 15, 2022 8:13 PM

Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट से 1932 के खतियान का प्रस्ताव पारित होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता गुरुजी शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया. वहीं, राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. बता दें कि सीएम ने राज्यपाल को पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग के मंतव्य की जानकारी जल्द देने की अपील की.

गुरुजी शिबू सोरेन को दी पूरी जानकारी

रांची के मोरहाबादी स्थित आवास में अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें 14 सितंबर 2022 को संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 1932 खतियान आधारित झारखंड का स्थानीय निवासी की परिभाषा एवं पहचान के लिए विधेयक, 2022 के गठन की स्वीकृति दिए जाने एवं अन्य बड़े निर्णयों के संबंध में अवगत कराया.

वर्तमान सरकार आपके सपनों को कर रही पूरा

सीएम हेमंत सोरेन ने भेंट-वार्ता के क्रम में कहा कि हमारी सरकार आपके सपनों को पूरा कर रही है. आपके लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद जिस उद्देश्य से अलग झारखंड राज्य मिला है. अब उस राज्य को हमारी सरकार हर क्षेत्र में बेहतर दिशा देकर आगे बढ़ा रही है. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री को हरेक राज्यवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का आशीर्वाद दिया.

Also Read: झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर CM हेमंत सोरेन ने Governor को लिखा पत्र, BJP की भूमिका पर उठाए सवाल

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम दिल्ली चले गये. दोपहर में उन्होंने राज्यपाल से मिलकर चुनाव आयोग द्वारा भेजी गयी अनुशंसा की प्रतिलिपि मांगी थी. इसके बाद देर शाम सेवा विमान से वह दिल्ली रवाना हो गये हैं. बताया गया कि वह दिल्ली में कुछ विधि विशेषज्ञों से मिलेंगे. चर्चा ही कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिल सकते हैं. हालांकि, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम दिल्ली गये हैं. पर, राष्ट्रपति से मिलेंगे ऐसी कोई बात नहीं है. वह निजी कारणों से दिल्ली गये हैं और शुक्रवार को लौट आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version