Jharkhand news: रूस और और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों के बारे में सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. सीएम श्री सोरेन ने यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों की वस्तु स्थिति बताते हुए उन्हें सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया है.
In this hour of crisis in Ukraine, our thoughts are with our brothers & sisters. I have written to @AmitShah’ji @HMOIndia requesting immediate necessary steps to ensure the safe return of all people of Jharkhand stranded in Ukraine. We are committed to ensure safe return of all. pic.twitter.com/u8C04zzyhm
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 27, 2022
पत्र में सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री को यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों की सूची भेजी है. इस सूची में उनलोगों के पते और संपर्क नंबर भी भेजा गया है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से अनुरोध किया कि वहां फंसे झारखंड के लोगों को सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दें.
सीएम श्री सोरेन ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति के साथ सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था करें. साथ ही इस कदम की राज्य सरकार को पूरी जानकारी उपलब्ध करायें, ताकि लगातार राज्य सरकार से संपर्क स्थापित करने वाले उनके रिश्तेदारों को सही जानकारी दे सकें.
Also Read: Ukraine Russia News: यूक्रेन में फंसे मेडिकल स्टूडेंट का छलका दर्द, कॉलेज कैंपस के बंकर से सुनायी पीड़ा
साथ ही पत्र में सीएम श्री साेरेन ने कहा कि वहां फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी हर संभव होनी चाहिए. कहा कि वहां फंसे लोगों के रिश्तेदार लगातार संपर्क कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी जवाबदेही है कि इन लोगों की सुरक्षित वापसी हो. इसके प्रयास लगातार हो रहे हैं.
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि झारखंड में देश के करीब 20 हजार लोग फंसे हैं. इनमें कई छात्र भी हैं. इनके परिजन काफी परेशान हैं. ऐसे संकट की इस घड़ी में हमें उनलोगों तक पहुंचते हुए उनलोगों को वहां से सुरक्षित घर वापसी की हर संभव प्रयास करना चाहिए.
मालूम हो कि झारखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों के लिए कंट्रोल रूम खोला है. साथ ही सीएम श्री सोरेन ने लोगों से अपील की है कि वहां फंसे लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दें. इसके अलावा यूक्रेन में पढ़ने या रोजगार के लिए गये झारखंड के लोगों और उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड कंट्रोल रूम के दिये गये नंबरों पर संपर्क कर जानकारी दें.
झारखंड कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
0651-2481055
0651-2480058
0651-2480083
0651-2482052
0651-2481037
0651-2481188
इन व्हाट्सएप नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क
9470132591
9431336427
9431336398
9431336472
9431336432
Posted By: Samir Ranjan.